Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

चुनाव के बाद आम आदमी की जेब का बढ़ सकता है बोझ, 50 से 250 रूपये तक बढ़ सकता है मोबाइल का रिचार्ज

टेलीकॉम कंपनियां अपना रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए अपने टैरिफ प्लान में इजाफा कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये इजाफा 25 फीसदी तक हो सकता है. साल 2019 से 2023 तक टेलीकॉम कंपनियां टेरिफ के रेट 3 गुना बढ़ा चुके है.

चुनाव के बाद आम आदमी की जेब का बढ़ सकता है बोझ, 50 से 250 रूपये तक बढ़ सकता है मोबाइल का रिचार्ज

लोकसभा चुनाव के बाद आम लोगों के जेब का बोझ बढ़ सकता है. मिली जानकारी की मुताबिक लोकसभा चुनाव के बाद टेलीकॉम कंपनियां अपने टेरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी कर सकती है. ये बढ़ोत्तरी 25 फीसदी तक हो सकती है. जिसके बाद कंपनियों के एआरपीयू यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में इजाफा होगा. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल की एक रिपोर्ट में  कंपनियों ने 5 जी में मोटा निवेश किया है. ऐसे में कंपनियां प्रोफिटिबिलिटी की ओर देख रही हैं. ऐसे में मोबाइल ऑपरेटर्स की ओर से टैरिफ में करीब 25 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार ये इजाफा अर्बन और रूरल दोनों इलाकों में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के प्लान पहले के मुकाबले महंगे हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर इंटरनेट प्लान भी महंगा हो सकता है.

प्रति यूजर कमाई में होगी बढ़ोत्तरी

रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल में टेरिफ में बढ़ोत्तरी करने की सबसे बड़ी वजह प्रति यूजर कमाई को बढ़ना है. अभी टेलीकॉम कंपनियों का प्रति यूजर कमाई काफी कम है. टेलीकॉम कंपनियां जितना प्रति एक यूजर के ऊपर खर्च कर रही है. उतनी उसकी कमाई नहीं है. इसी वजह से कंपनियां अपने टेरिफ में 25 फीसदी बढ़ोत्तरी कर सकती है. 

कितना महंगा होगा आपका प्लान

सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर टैरिफ में 25 फीसदी का इजाफा होता है तो आम लोगों की जेब पर कितना असर देखने को मिल सकता है. अगर आप 200 रुपए ​का हर महीने रिचार्ज कराते हैं तो उसमें 50 रुपए का इजाफा हो जाएगा. इसका मतलब है कि 200 रुपए का टैरिफ प्लान 250 रुपए मिलेगा. वहीं दूसरी ओर अगर आप 500 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो इसमें 25 फीसदी के हिसाब से 125 रुपए का इजाफा हो जाएगा. वहीं अगर आप 1000 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो उसकी वैल्यू में 250 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी और कुल टैरिफ की कीमत 1250 रुपए हो जाएगी.