Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

इस तपती गर्मी में इन टिप्स को अपनाकर, अपने घर को बना सकते हैं ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

इस तपती गर्मी ने घर के बाहर के साथ ही घर के अंदर भी तापमान बढ़ा रहा है। पंखें तो दूर, एसी और कूलर भी कुछ खास असर नहीं छोड़ पा रहे हैं। ऐसे में इंसान करे भी क्या करें। गर्मी है जो कम होने का नाम नहीं ले रही, तो दूसरी तरफ उपाय भी समझ नहीं आ रहे। तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको घर के अंदर कूलर और एसी से अलग कुछ तकनीकों के बारे में बताते हैं। जो ट्रेडिंग तो हैं ही, साथ ही इस बढ़ती गर्मी से आपको निजात भी दिलाएंगी।

इस तपती गर्मी में इन टिप्स को अपनाकर, अपने घर को बना सकते हैं ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
इस तपती गर्मी में इन टिप्स को अपनाकर, अपने घर को बना सकते हैं ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

इस तपती गर्मी ने घर के बाहर के साथ ही घर के अंदर भी तापमान बढ़ा रहा है। पंखें तो दूर, एसी और कूलर भी कुछ खास असर नहीं छोड़ पा रहे हैं। ऐसे में इंसान करे भी क्या करें। गर्मी है जो कम होने का नाम नहीं ले रही, तो दूसरी तरफ उपाय भी समझ नहीं आ रहे। तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको घर के अंदर कूलर और एसी से अलग कुछ तकनीकों के बारे में बताते हैं। जो ट्रेडिंग तो हैं ही, साथ ही इस बढ़ती गर्मी से आपको निजात भी दिलाएंगी।

दीवार को ढकना

यहां पर दीवार को ढकना से मतलब है कि घर की जिन दीवारों पर सीधी धूप पड़ती हों, उन्हें हरे नेट से ढक दें या शेड लगवा दें। दीवारों के धूप में गर्म नहीं होने से घर के अंदर के तापमान में काफी अंतर पड़ सकता है। आपने अपने आस-पास कई घरों में लोगों को ऐसा करते देखा भी होगा।

हीट प्रूफ पेंट

हीट प्रूफ करने का तरीका काफी प्रचलित है। घर के बाहरी दिवारों पर हीट प्रूफ पेंट करवाने से भी टेंपरेचर कम करने में मदद मिल सकती है। हीट प्रूफ का ये पेंट से गर्मी को सोखने के बजाए रिफैक्ट कर देता हैं। जिससे घर की दिवारे कम गर्म होती हैं और आपको गर्मी से राहत मिलती है।

फॉल्स सीलिंग

फॉल्स सीलिंग, ये टर्म आपने कई बार लोगों से सुना होगा। लोग अपने टॉप फ्लोर वाले घरों में गर्मी में बचने के लिए फॉल्स सीलिंग करवाते हैं। जाहिर है टॉप प्लोर पर गर्मी ज्यादा होती है, इसलिए फॉल्स सीलिंग लगाकर गर्मी कम करने का उपाय किया जा सकता है। इससे गर्म छत का असर कमरे तक कम पहुंचता है।

भारी पर्दे

जी हां, गर्मी के दिनों में आप अपने घरों में भारी पर्दे लगवाने से भी राहत मिल सकती है। गहरे रंग के परदे तेज सन लाइट के साथ गर्म हवाओं को भी कमरे में नहीं आने देते हैं, जिससे कमरे का तापमान कम रहता है।

ग्रीन प्लांट

वैसे तो अगर घरों के बाहर पड़े लगे हो, तो इससे घर में काफी राहत रहती है, लेकिन अजकल ऐसा कम ही नजर आता है। इसलिए घर के अंदर बड़े बड़े प्लांट लगाने से भी गर्मी कम करने में मदद मिल सकती है।पौधे कमरे के अंदर के तापमान को कम रखने में मदद करते हैं। प्लांट राहत के अहसास के साथ साथ आंखों को भी सुकून देते हैं। आजकल घर के अंदर लगाने के लिए कई डैडिकेटेट प्लान आते हैं।