Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

हरियाली तीज 2024: हरियाली तीज पर भक्तों के बिगड़े काम बनाते हैं बांके बिहारी, एक बार कर लिए ऐसे दर्शन तो बरसेगी कृपा

इस दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का पुनर्रमिलन हुआ था। इसके अलावा भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन और राधारानी के धाम बरसाना में भी इसकी अलग छटा देखने को मिलती है।

हरियाली तीज 2024: हरियाली तीज पर भक्तों के बिगड़े काम बनाते हैं बांके बिहारी, एक बार कर लिए ऐसे दर्शन तो बरसेगी कृपा

देशभर में हरियाली तीज की धूम देखने को मिल रही है । सुहागिन महिलाएं अपने सौभाग्य और पति की आयु की वृद्धि के लिए इस दिन व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर इस दिन को मनाती हैं । यह दिन कई मायनों में बहुत खास माना गया है।

इसे भी पढ़िये - शिव जी की भूल को सुधारने के लिए जब ब्रह्माजी ने प्रकट किया था ब्रह्म कमल, इसे तोड़ने का भी होता है बहुत खास नियम

कहा जाता है कि इस दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का पुनर्रमिलन हुआ था। इसके अलावा भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन और राधारानी के धाम बरसाना में भी इसकी अलग छटा देखने को मिलती है।

बृज के राजा कहे जाने वाले बांके बिहारी मंदिर में भी धूम धाम से हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। उत्सव में भगवान बांके बिहारी को सोने और चांदी के हिंडोले मे बैठा कर भक्त झूला झुला रहे हैं। बांके बिहारी के मदिर में ये प्रथा पिछले डेढ सौ वर्षों से चली आ रही है। यहां हरियाली तीज के पर्व पर साल भर में सिर्फ आज के दिन ही भगवान को बाहर लाया जाता है और फिर भगवान अपने भक्तों को अपनी सखियों के साथ हिंडोले में विराजमान होकर दर्शन देते हैं। 

सवा मन सोने के झूलें में विराजमान नन्द के लाल साक्षात द्वापर युग के कृष्ण कन्हैया लगते हैं। इस पर्व पर बांके बिहारी के मंदिर में हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है। जिसमें फूलों और पत्तों से मन्दिर को सजाया गया है। बांके बिहारी के मंदिर में हजारों लाखों की संख्या में आये भक्त भगवान की जय जयकार करते हैं । ऐसा लगता है कि सभी भक्त स्वर्ग में अपने भगवान के साथ झूले का आनंद उठा रहे हैं। वहीं भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।