Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भीषण गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,दिल्ली में 49 डिगरी के पार पहुंचा पारा, राजस्थान के लोग हुए बेहाल

देश भर में प्रचंड गर्मी और लू का दौर बदस्तूर जारी है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव कहर बरपा रहा है। दिल्ली में गर्मी का सौ साल का रिकॉर्ड टूट चुरा है। मंगलवार को नजफगढ़ में तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

भीषण गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,दिल्ली में 49 डिगरी के पार पहुंचा पारा, राजस्थान के लोग हुए बेहाल

देश भर में प्रचंड गर्मी और लू का दौर बदस्तूर जारी है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव कहर बरपा रहा है। दिल्ली में गर्मी का सौ साल का रिकॉर्ड टूट चुरा है। मंगलवार को नजफगढ़ में तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले साल 2022 में 15-16 मई को 49.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था। राजस्थान के चूरू में तापमान 50.5 डिग्री पहुंच गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बारिश हो और राहत मिले, इसके लिए पूचा-पाठ किया जा रहा है। जल तपस्या और जल साधना की जा रही है।

हीट वेव ने सभी को परेशान किया

राजस्थान में हीटवेव के कारण मौत के आंकड़ों पर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। इन सबके बीच एक ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई है, जो बताती है कि शहरों में बेतहाशा गर्मी और हीटवेव के पीछे की असली वजह क्या है, जिसे जानने से पहले गर्मी से झुलस रहे तमाम राज्यों पर डालते हैं एक नजर।

हीट वेव से मौतों के आंकड़े क्या कह रहे ?

राजस्थान में हीटवेव के कारण मौत को लेकर चिकित्सा विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, सरकार के ही आपदा प्रबंधन विभाग ने हीटवेव से छह मौत का दावा किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि आपदा प्रबंधन विभाग काफी बड़ा है। ऐसे में विभाग के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से पूछना पड़ेगा कि उनके पास मौत के आंकड़े किस कैलकुलेशन से आए हैं। उनका ये बयान सोमवार को हीटवेव एवं मौसमी बीमारियों के प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य भवन में हुई बैठक के बाद आया है।

हीट वेव प्रबंधन कर रहा सघन मॉनिटरिंग

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश में आमजन को हीटवेव से राहत देने के लिए चिकित्सा संस्थानों में बेहतर प्रबंध किए गए हैं। विभाग का प्रयास है कि लू और तापघात  से किसी व्यक्ति को तकलीफ न हो। पीड़ितों को तत्काल बेहतर उपचार मिले। राज्य स्तर से लेकर खंड स्तर तक अधिकारियों को फील्ड में जाकर हीटवेव प्रबंधन की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस का आरोप मंत्री चुनाव प्रचार में मस्त

राज्य में गर्मी से परेशान लोगों की समस्या को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले हैं। गोविंद ने बताया कि भीषण गर्मी के बीच जनता बिजली पानी के लिए परेशान है। लेकिन, मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री चुनाव के लिए भारत भ्रमण पर निकले हैं। तापमान 50 डिग्री और उसके ऊपर पहुंच चुका है। जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है। मुख्यमंत्री और अधिकारियों के बीच समन्वय के अभाव में जनता परेशान है।

डोटासरा ने सरकार को घेरा

राज्य के जलदाय मंत्री के बयान मैं फूंक मारकर पानी ला दूं, ये संभव नहींका जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा कि हाल ही में उन्होंने जो जवाब दिया है वो एक तरीके से जनता की पीड़ा का मजाक है। मुख्य सचिव का नाम लिए बिना डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में निरीक्षण तो खूब हो रहे हैं लेकिन जनता की परेशानी कम नहीं हो रही है। जनता की समस्या को लेकर राज्यपाल से बात की है।

कुछ इस तरह है मौसम का मिजाज

28 और 29 मई को यूपी, एमपी, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में लू चलती रहेगी।

30 मई के बाद उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में राहत मिलेगी।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से जल्द राहत नहीं की उम्मीद नहीं।

अगले चार दिल्ली में भयंकर गर्मी पड़ेगी।

शहरीकरण ने गर्मी में 90 फीसदी तक इजाफा कर दिया

प्रचंड गर्मी को लेकर आईआईटी भुवनेश्वर के शोधकर्ताओं की एक रिपोर्ट भी सामने आई है। इसमें कहा गया है, पिछले दो दशकों में देश के 141 प्रमुख शहरों में बढ़ते तापमान पर शहरीकरण और जलवायु में आ रहे बदलावों के प्रभाव का इस रिसर्च में अध्ययन किया गया है। इन शहरों में बढ़ते तापमान को जानने के लिए 2003 से 2020 के बीच नासा के उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों की मदद भी ली है। ये आंकड़े सरफेस टेंपरेचर के बढ़ते आंकड़ों को दिखाते हैं। ओडिशा के भुवनेश्वर में शहरीकरण ने गर्मी में 90 फीसदी तक इजाफा कर दिया है।