Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सावन का पहला सोमवार आज, इस खास उपाय से करें भगवान शिव को प्रसन्न, धन वैभव से भरा रहेगा जीवन

Sawan Somwar 2024: आज सावन का पहला सोमवार है। भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हैं। हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा का बहुत महत्व माना जाता है।

सावन का पहला सोमवार आज, इस खास उपाय से करें भगवान शिव को प्रसन्न, धन वैभव से भरा रहेगा जीवन

Sawan Somwar 2024: आज से सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है। सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने लिए लोग सुबह से मंदिरों की लाइनों में लगें हैं। कहते हैं कि भगवान शिव की स्तुति करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं।

भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व

सावन के पवित्र माह में बाबा भोलेनाथ की पूजा विशेष फलदायक मानी जाती है, इसलिए सावन के महीने में भक्तजन पूरी तरह से भोलेनाथ की भक्ति में रंग जाते हैं। सावन के महीने में सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं, मान्यता है कि ये उपाय बहुत प्रभावशाली होते हैं। इनको करने से भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति के हर मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और विशेष फल भी मिलता है।

इस उपाय से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

सावन में सोमवार के दिन शिवलिंग का जल से स्नान कराएं। अब शिवलिंग पर 5 बेलपत्र चढ़ाएं. बेलपत्र चढ़ाने के दौरान ही दूध और शहद से शिवलिंग का अभिषेक भी करते रहें। पूरी पूजा के दौरान ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें।इस उपाय को सावन के सोमवार से शुरू करें। अगर संभव हो तो सावन के पहले सोमवार से ही इस उपाय को करना शुरू करें, और कम से कम 11 सोमवार तक लगातार यह उपाय करें।