Tricks: पंखे की रफ़्तार हो गई है कम? इन ट्रिक से स्पीड हो सकती है फर्राटेदार...
Summer Tricks: हम AC की सर्विस कराते हैं ठीक उसी तरह से हमें पंखें को भी साफ करके ही चलाना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो पंखे की हवा कम हो जाती है और वो जल्द खराब भी हो सकता है।
Summer Tricks: गर्मी का सीजन आ चुका है और लोगों के घर में पंखे चलने शुरू हो गए हैं। पंखे पूरे सर्दी बंद रहते हैं और फिर अचानक से चलने लगते हैं। हालांकि, जिस तरह से हम AC की सर्विस कराते हैं ठीक उसी तरह से हमें पंखें को भी साफ करके ही चलाना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो पंखे की हवा कम हो जाती है और वो जल्द खराब भी हो सकता है। ऐसे में हम आपको 4 तरीके बता रहे हैं जो आपको पंखे के साथ करने चाहिए और फिर आपको मिलेगी फर्राटेदार हवा।
कैपेसिटर हो जाता है पुराना:
अगर आपके पंखे का कैपेसिटर पुराना हो जाता है तो आपको उसे चेंज कराना चाहिए। अगर फैन का कैपेसिटर आप चेंज करते हैं तो आपका पंखा तेज हवा देना शुरू कर देगा। सिर्फ कैपेसिटर ही नहीं, बल्कि अगर पंखे के नट बोल्ट ढीले हो जाते हैं तो भी फैन की स्पीड कम हो जाती है।
पंखे की सर्विस कराना है बेहद जरूरी:
अगर आपने पिछले काफी समय से पंखे की सर्विस नहीं कराई है तो आपको सबसे पहले पंखे की सर्विस कराना बेहद जरूरी है। इससे पंखे के स्लो होने की परेशानी खत्म हो जाती है। पंखे की सर्विस कराने पर इसमें ग्रीसिंग और वायरिंग भी की जाती है जिससे पंखे की लाइफ और भी बढ़ जाती है और वो फास्ट भी हो जाता है।
पंखे को खुली हवा में न लगाएं:
अगर आपने अपने घर का पंखा किसी ऐसी जगह लगा रखा है जहां पर सीधी हवा आती है तो यह पंखे के लिए सही नहीं है। क्योंकि खुली जगह पर पंखे की स्पीड में अवरोध आता है। इससे फैन की स्पीड कम हो जाती है। साथ ही पंखे पर धुल-मिट्टी भी जम जाती है।
पावर सप्लाई का ट्रिप करना:
अगर आपके घर में पावर सप्लाई ऊपर-नीचे होती है तो इससे पंखे की स्पीड पर असर पड़ता है। ऐसे में आपको कोशिश करनी होगी कि अगर पावर ट्रिप हो रही हो तो आप फैन का इस्तेमाल न करें।