Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Weird News: X-RAY कराने अस्पताल गया था 300 Kg का शख्स, डॉक्टर ने क्यों भेज दिया चिड़ियाघर?

Weird News: ब्रिटेन में एक अजब मामला सामने आया है। खून के थक्के जमने से शरीर के अंग सूजने की बीमारी से परेशान 33 साल के युवक को एक्स-रे के लिए अस्पताल जाने पर वहां से चिड़ियाघर भेज दिया गया।

Weird News: X-RAY कराने अस्पताल गया था 300 Kg का शख्स, डॉक्टर ने क्यों भेज दिया चिड़ियाघर?

Heaviest British Man Jason Holton- ब्रिटेन में एक अजब मामला सामने आया है। खून के थक्के जमने से शरीर के अंग सूजने की बीमारी से परेशान 33 साल के युवक को एक्स-रे के लिए अस्पताल जाने पर वहां से चिड़ियाघर भेज दिया गया। शायद आप ये बात पढ़कर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यही सच है.।दरअसल लंदन के अस्पताल ने 33 साल के जेसन होल्टन को एक खास वजह के चलते एक्सरे कराने के लिए लंदन (London Zoo) भेजा है। यह वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

 ब्रिटेन के सबसे वजनी शख्स हैं जेसन होल्टन

दरअसल सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के 33 साल के युवक जेसन होल्टन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।इन तस्वीरों में विशालकाय शरीर वाले जेसन हाथी के पांव की तरह सूजी टांगों के कारण बेहद अजीब लग रहे हैं। करीबी 300 किलोग्राम वजन वाले जेसन को ब्रिटेन का सबसे वजनी और सबसे मोटा शख्स बताया जा रहा है। शरीर में बहुत ज्यादा फैट होने के कारण जेसन को खून के थक्के जमने से सूजन होने की बीमारी हो गई है। इसी का इलाज कराने के लिए जेसन लंदन में एक अस्पताल में पहुंचे थे।

अस्पताल ने इस कारण भेज दिया चिड़ियाघर

जेसन जब अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें एक्सरे कराने की सलाह दी।एक्सरे मशीन पर जेसन के बैठते ही उनके वजन के कारण वह टूट गई। इसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें चिड़ियाघर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया दरअसल जेसन के बेहद भारी वजन और विशालकाय शरीर के कारण उनका X-Ray केवल उन मशीनों पर हो सकता है, जिन पर बड़े जानवरों का एक्सरे किया जाता हैइन मशीनों पर जेब्रा, हाथी जैसे बड़े जानवरों का एक्सरे किया जाता हैडॉक्टर के रेफर करने पर जेसन लंदन चिड़ियाघर (London Zoo) पहुंचे। इसके बाद ही उनका एक्सरे हुआ और उनका इलाज शुरू हो पाया है।