राजस्थान में प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी, जानिये क्या है गाइडलाइन?
राजस्थान में प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है।
एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in से अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना अनिवार्य होगा। एग्जाम का आयोजन पूरे राज्य में 30 जून 2024 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है।
परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा
प्रवेश परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। तय समय से देरी पर आने वाले कैंडिडेट को एग्जाम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Admit Card को इस तरह से करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।
- यहां प्री डीएलएड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब चेक करें और डाउनलोड करें।
परीक्षा की गाइडलाइन कुछ इस प्रकार है
अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच की जाएगी और उसके बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। एग्जाम हॉल के अदंर एडमिट कार्ड, ब्लू या ब्लैक ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन, हाल ही में और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, वैध फोटो आईडी लेकर जा सकते है।