Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: अलवर में कांग्रेस का हल्ला-बोल, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

अलवर जिले में हो रही सरेआम हत्या, लूट, डैकेती, साईबर ठगी, छेड़खानी और चैन स्नेचिंग से अलवर जिले की जनता में रोष व्याप्त है.

Alwar News: अलवर में कांग्रेस का हल्ला-बोल, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

अलवर जिला कांग्रेस कमेटी ने अलवर जिले में सरेआम हत्या, लूट, डैकेती साईबर ठगी, और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था सहित अलवर जिले में व्याप्त पानी और बिजली की समस्या, अतिक्रमण में रोकथाम, शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार का शीघ्र निराकरण कराने को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें - युवती का पहले किया अपहरण, फिर धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

अपराध पर अंकुश लगाने की मांग
जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि अलवर जिले में हो रही सरेआम हत्या, लूट, डैकेती, साईबर ठगी, छेड़खानी और चैन स्नेचिंग से अलवर जिले की जनता में रोष व्याप्त है. उन्होंने मांग की है कि अलवर जिले में अपराधों पर अकुंश लगाकर भय का माहौल खत्म किया जाए.

जिले में समस्याओं की जल्द निस्तारण की मांग
उन्होंने कहा कि अलवर जिले की जनता पानी और बिजली की समस्या से त्रस्त है. उन्होंने मांग की है कि अलवर जिले की जनता को 24 घंटे में से 2 घंटे पेयजल की सप्लाई प्रत्येक घर को सुनिश्चित करवाई जाए और जहां नलों की व्यवस्था नहीं है. वहां पर टैंकरों से सप्लाई की जाए. इसके अलावा अलवर जिले की जनता को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करवाई जाए और अलवर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाये. मांग की गई है कि अलवर जिले में हो रहे अतिकमण में प्रभावी ढंग से रोकथाम लगाई जाए.
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अन्दर जिला प्रशासन सभी मांगों का निराकरण नहीं करती है तो जिला कांग्रेस कमेटी प्रत्येक उपखण्ड पर प्रदर्शन करेगी.

रिपोर्ट- सुधीर पाल