Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: कोलकाता हैवानियत, रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च और मौन जुलूस, साथ ही दी बंगाल सरकार को चेतावनी

अलवर जिले में रेजिडेंट डॉक्टर और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम जिला अस्पताल से लेकर कंपनी बाग शहीद स्मारक तक मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला।

Alwar News: कोलकाता हैवानियत, रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च और मौन जुलूस, साथ ही दी बंगाल सरकार को चेतावनी

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. गौरतलब है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में डॉक्टरों की हड़ताल का मरीजों पर बुरा असर पड़ रहा है. महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की इस घटना में उचित कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों ने विरोध का रास्ता अपनाया है. ऑल इंडिया डॉक्टर्स एसोसिएशन की देशव्यापी हड़ताल के चलते अलवर के सामान्य अस्पताल में भी हालात बेकाबू हो गए. इसी बीच अलवर जिले में रेजिडेंट डॉक्टर और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम जिला अस्पताल से लेकर कंपनी बाग शहीद स्मारक तक मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला।

इसे भी पढ़िये - Sawai Madhopur News: IMA के आव्हान पर सवाई माधोपुर में इन मांगों के लिए डॉक्टर्स की हड़ताल, मरीजों को हो रही परेशानी

मौन जुलूस और कैंडल मार्च

शहीद स्मारक पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि आर.जी.कर. कॉलेज कोलकाता में महिला रेजिडेंट चिकित्सक छात्रा का बलात्कार एवं निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में जिला अस्पताल से शहीद स्मारक तक मौन जुलूस निकालकर मृतक डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

तोड़फोड़ कर सबूत नष्ट करने की कोशिश

कोलकाता में महिला रेजिडेंट चिकित्सक छात्रा का बलात्कार एवं निर्मम हत्या एवं अस्पताल परिसर में शांति पूर्वक विरोध कर रहे रेजिडेंट चिकित्सको एवं महिला चिकित्सकों पर कल पुलिस की मौजूदगी में जिस तरीके से अराजक तत्वों की भीड़ ने आक्रमण किया एवं अस्पताल में तोड़फोड़ कर घटना के सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई।

बंगाल सरकार को चेतावनी

उसके विरोध में सभी चिकित्सक बहुत आक्रोशित है, उन्होंने बताया कि कोलकाता के अंदर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसके विरोध में कैंडल मार्च निकालकर बंगाल सरकार को चेताया जा रहा है कि सरकार को तत्काल रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या के कातिलों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में डाला जाए।

इसके विरोध में आज सुबह 6:00 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6:00 बजे तक सभी प्राइवेट डॉक्टर सरकारी डॉक्टर रेजिडेंट डॉक्टर और निजी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।