Alwar news: धोड़ाफेर चौराहे पर लाल खान अखेपुरा के लोगों ने लगाया जाम, पानी को लेकर हो रहे हैं परेशान
अलवर जिले में निरंतर गिरते भूजल स्तर के चलते आमजन अब पानी की बूंद के लिए तरसने लगे हैं.
अलवर जिले में निरंतर गिरते भूजल स्तर के चलते आमजन अब पानी की बूंद के लिए तरसने लगे हैं. इसके साथ ही पानी की सप्लाई ने मुसीबत को दोगुना कर दिया है. इसके चलते शहर में शहर वासियों की ओर से कई बार अवगत भी कर दिया गया है, लेकिन उन्हें सिर्फ झूठा आश्वासन मिलता रहा है.
पानी को लेकर लगाया जाम
इसी आक्रोश के चलते शुक्रवार दोपहर को अलवर शहर के घोड़ा फ़ेर सर्किल पर स्थानीय निवासियों ने पानी को लेकर जाम लगा दिया. जिसके चलते यातायात भी यहां पर प्रभावित हुआ है. वहीं लोगों का कहना है कि हमारे एरिया में पानी की किल्लत है. जहां पानी आ रहा है वहां गंदा पानी आ रहा है. इसके लिए अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी सामने से सिर्फ झूठा आश्वासन देते हैं.
लोगों ने कहा कि अभी तक चीज धरातल पर नहीं आई हैं. लोग पानी को लेकर परेशान हैं. पूरे शहर में पानी के किल्लत हो रही है. वहीं सूचना पर जनता विभाग ने मौके पर जाकर लोगों को समझाया है और आश्वासन दिया है कि जहां पानी नहीं आ रहा है जल्द ही उस एरिया में पेयजल की समस्या का निदान किया जाएगा.
रिपोर्ट - सुधीर पाल