Alwar news: 'मौत' की चाय, गैस लीकेज होने के चलते लगी भीषण आग, एक की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसी
देवरानी मंजू देवी जांगिड़ ने बताया कि मेरी सास अंगूरी देवीघर के बाहर बैठे हुए सिलाई का काम कर रही थी, तभी मेरे ससुर ओमप्रकाश जांगिड़ ने मेरी सास को चाय बनाने के लिए कहा तो मेरी सास अंगूरी देवी घर की रसोई में चाय बनाने गयी थी ।
अलवर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर रोड स्थित एक मकान में गैस लीकेज के दौरान आग लग गयी। जिसमें तीन लोग आग से झुलस गए। जिनमें एक महिला की मौत हो गयी और दूसरी महिला करीब 60 फीसदी झुलस गई ।
इसे भी पढ़िये - भिवाड़ी में गोलीबारी से ज्वैलर की मौत पर भड़के व्यापारी, आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना रहेगा जारी
चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा
देवरानी मंजू देवी जांगिड़ ने बताया कि मेरी सास अंगूरी देवीघर के बाहर बैठे हुए सिलाई का काम कर रही थी, तभी मेरे ससुर ओमप्रकाश जांगिड़ ने मेरी सास को चाय बनाने के लिए कहा तो मेरी सास अंगूरी देवी घर की रसोई में चाय बनाने गयी थी । उन्होंने जैसे ही गैस को चालू किया, तो रसोई घर में एक दम से आग लग गयी और आग के एक बड़े गोले में सास अंगूरी देवी फंस गयी। जब उनको मेरे ससुर ओमप्रकाश और मेरी जेठानी उषा देवी बचाने को भागी, तो वो दोनों भी आग की चपेट में आ गये ओर ये तीनों लोग आग से झुलस गये ।
एक की मौत, एक की हालत गंभीर
घटना के बाद तीनों को नगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन वहां उषा और सास अंगूरी की हालत गम्भीर बनी हुई थी । दोनों को अलवर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया जहां अंगूरी देवी ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर मे रखवा दिया गया है ।
वहीं उषा की हालत अभी तक गम्भीर बताई जा रही है क्योंकि उषा भी करीब 60 फीसदी से ज्यादा झुलस गई है लेकिन सुसर ओमप्रकाश कम झुलसे थे प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शहर के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।