Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: अलवर के राजस्थान ग्रामीण बड़ौदा बैंक में चोरी, लाखों रुपए चुराए, शातिर चोरों के कारनामें सुन हो जाएंगे हैरान

अलवर के विजय मंदिर थाना अंतर्गत डेहरा शाहपुरा स्थित बड़ौदा बैंक में देर रात चोरी हो गई। विजय मंदिर थाना अधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने देर रात ग्राइंडर मशीन से बैंक की ग्रिल काटी और फिर अंदर घुसकर बैंक से 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी कर लिए।

Alwar News: अलवर के राजस्थान ग्रामीण बड़ौदा बैंक में चोरी, लाखों रुपए चुराए, शातिर चोरों के कारनामें सुन हो जाएंगे हैरान

देहरा स्थित बड़ौदा-राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने रात के समय ग्राइंडर मशीन से ग्रिल काटकर बैंक में प्रवेश किया और इस वारदात को अंजाम दिया। चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

अलवर के विजय मंदिर थाना अंतर्गत डेहरा शाहपुरा स्थित बड़ौदा बैंक में देर रात चोरी हो गई। विजय मंदिर थाना अधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने देर रात ग्राइंडर मशीन से बैंक की ग्रिल काटी और फिर अंदर घुसकर बैंक से 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी कर लिए।

इसे भी पढ़िये - Jodhpur News: मासूम के साथ हैवानियत, एक व्यक्ति गिरफ्तार

शातिर चोर चुरा ले गए DVR
बैंक में कई अन्य जगहों पर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ और नहीं मिल सका। बैंक के बाकी दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिसके बाद पता चलेगा कि इस घटना में कोई और सामान चोरी हुआ है या नहीं। शातिर चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की DVR भी चुरा ली, ताकि उनकी पहचान न हो सके। अनाधिकृत अचल संपत्ति की तलाश जारी है। इसी बैंक में 1 साल पहले भी लूट का प्रयास किया गया था, लेकिन तब तक वे सफल नहीं हो पाए थे।

ग्राइंडर मशीन से काटी गई तिजोरी
विजय मंदिर थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान ग्रामीण बड़ौदा बैंक स्थित है। शनिवार रात अज्ञात बदमाश बैंक के बाहर लगी ग्रिल तोड़कर बैंक में घुस गए। चोरों ने पहले ग्राहकों के लॉकर तोड़े, फिर ग्राइंडर मशीन से तिजोरी काटकर रुपए निकाल लिए। चोरों ने मशीन से करीब सात ताले काटे। गांव के सरपंच भीम सिंह ने बैंक में हुई चोरी की सूचना बैंक मैनेजर और पुलिस को दी। एक साल पहले भी इसी बैंक में चोरी का प्रयास किया गया था, लेकिन चोर सफल नहीं हुए थे।

चोरों को बैंक का सायरन खराब होने की थी जानकारी
थाना प्रभारी शिव दयाल ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही अपराधी हिरासत में होंगे। थाना प्रभारी ने यह भी बताया, "बैंक का सायरन काम नहीं कर रहा था, जिसके कारण पुलिस को चोरी का पता नहीं चल पाया। अंदर लगे कैमरे छत की तरफ मुड़े हुए थे। जिसके कारण पुलिस को चोरों की पहचान करने में काफी दिक्कत आ रही है।" शिव दयाल ने बताया कि जिस बिल्डिंग में बैंक चल रहा है, वह कमजोर हो चुकी है। रात में इस इलाके में रोशनी बहुत कम होती है। बैंक के बाहर बड़े-बड़े पेड़ भी हैं।

रिपोर्ट - सुधीर पाल