Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: टाइगर को भा गया झाबुआ का जंगल, सीसीटीवी में हुआ कैद, लोगों के छूटे पसीने

टाइगर झबुआ के जंगल में ही विचरण कर रहा है और सहयोग से कैमरे में भी ट्रैप हुआ है।

Alwar News: टाइगर को भा गया झाबुआ का जंगल, सीसीटीवी में हुआ कैद, लोगों के छूटे पसीने

सरिस्का के बफर जोन से निकला टाइगर एसटी 2303 को झाबुआ का जंगल भा गया है और वह वहीं पर डेरा डाले  हुए है । यह गांव साबी नदी के पास हरियाणा में पड़ता है ।इससे पहले भी यह टाइगर 2303 यहां से निकल कर हरियाणा में जा चुका है। यह टाइगर झबुआ के जंगल में ही विचरण कर रहा है और सहयोग से कैमरे में भी ट्रैप हुआ है। इसकी फोटो भी एक दिनपहले की बताई गई है। इस बात की तस्दीक सरिस्का के वन विभाग ने भी कर दी है।

इसे भी पढ़िये - पोखरण में आसमान से रहस्यमयी चीज गिरने से जमीन में हुआ गढ्ढा, वायु सेना ने की पुष्टि

सरिस्का से क्षेत्र निदेशक ने दी जानकारी

सरिस्का से क्षेत्र निदेशक ने बताया कि उनको टाइगर का फोटो मिला है। इस बाघ को पकड़ने के लिए बीस से अधिक कर्मचारियों की टीम जुटी हुई है। उधर बाघ की दहशत भी इलाके में दिखाई दे रही है। इस दहशत के चलते आसपास के गांव वालों ने खेतों पर जाना ही बंद कर दिया है। यह टाइगर 15 अगस्त को बफर जोन से निकल कर जिले के मुंडावर में गांव दरबार पुर पहुंच गया था । जहां इसने चार लोगों पर हमला कर घयल भी कर दिया था।इसके बाद यह टाइगर हरियाणा की ओर निकल गया था और झाबुआ में इसके पगमार्क मिले थे और अब फोटो भी मिल गयी है।