Alwar News: पेयजल संकट से महिलाएं परेशान, बस स्टैंड मार्ग पर लगाया जाम
अलवर में पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने तेज दोपहर में पुरुषार्थी धर्मशाला के पास बस स्टैंड मार्ग पर जाम लगा दिया. साथ ही मंत्री संजय शर्मा, भूपेंद्र यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क जामकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि पिछले कई सालों से उनके वार्ड 22 भेरू के चबूतरे इलाके में पानी की किल्लत बनी हुई है. उनको टैंकर से पानी खरीदकर जरूरत को पूरा करना पड़ रहा है. क्षेत्र में ट्यूबवेल लगवाया गया था. वह भी खराब हो चुका है. जबकि एईएन हरिओम जाट ने क्षेत्र को ही सूखा घोषित कर दिया.
स्थानीय निवासी किरण ने बताया की पानी को लेकर पार्षद, जलदाय विभाग से लेकर मंत्री तक से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई भी समाधान निकालने तैयार नहीं है. अन्य महिला रुक्मणी ने बताया 15N दिन से बिल्कुल पानी नहीं आ रहा. टैंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं लेकिन रोजाना टैंकर मंगवाना भी संभव नहीं. मजबूरी में बच्चों और बुजुर्गों को साथ लेकर भीषण गर्मी में जाम लगाना पड़ा.
रिपोर्ट - सुधीर पाल