Alwar News: सालों से 'मनमानी के चलते झेल रहे पानी की समस्या, तंग आकर बोले ' इसे रोको वर्ना करेंगे DM ऑफिस का घेराव'
Alwar News: महिलाओं और पुरुषों का कहना था कि उनकी बस्ती में पिछले कई सालों से पानी की समस्या चल रही है, जिसको लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
Alwar News: पानी की समस्या से परेशान वार्ड नंबर 22 स्थित टूरिस्ट वाली गली कच्ची बस्ती के दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने गुरुवार को मनु मार्ग स्थित जलधारा विभाग कार्यालय पहुंचे और बस्ती में हो रही आने की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।
अवैध कनेक्शन के चलते सालों से परेशान निवासी
महिलाओं और पुरुषों का कहना था कि उनकी बस्ती में पिछले कई सालों से पानी की समस्या चल रही है, जिसको लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अब बस्ती में कुछ लोगों ने अवैध कनेक्शन कर लिए हैं और पानी की बड़ी-बड़ी मोटर लगाकर आगे के घरों में पानी नहीं पहुंचने दे रहे। जिसके चलते पिछले कई माह से बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है।
अवैध कनेक्शन पर नहीं हुई सुनवाई, तो करेंगे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करे
अवैध कनेक्शन की शिकायत उनके द्वारा अधिकारियों को की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज फिर बस्ती के महिला पुरुष जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे हैं। उनकी मांग है कि इन अवैध कनेक्शन पर विभाग द्वारा कार्रवाई कर इन हटाया जाए। जिससे कि आगे वाले इलाकों में पानी पहुंच सके बस्ती के लोग दूर दराज के क्षेत्र से पानी लाकर काम चला रहे हैं। अगर जलदाय विभाग द्वारा जल्द ही इन अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो बस्ती के सभी लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर घेराव करेंगे।
बाइट- रश्मि देवी
रिपोर्ट- सुधीर पाल