Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में रेलवे ट्रैक के समीप 27 वर्षीय युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

अलवर, जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांतिकुंड की तरफ रेलवे ट्रैक के समीप 27 वर्षीय युवक का शव मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. 

अलवर में रेलवे ट्रैक के समीप 27 वर्षीय युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

राजस्थान के अलवर जिले में शांतिकुंड की तरफ रेलवे ट्रैक के समीप 27 वर्षीय युवक का शव मिला. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार कैंडल गंज निवासी रूबल सोमवंशी के साथ कल देर रात कुछ चार युवकों के द्वारा मारपीट की गई. जिनके पास चाकू और धारदार हथियार थे. जिसके बाद पीड़ित ने अपने परिवार के साथ कोतवाली थााने में आरोपियों के खिलाफ मुतदमा दर्ज करवाने गया. लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया. 

इंस्टाग्राम पर मृतक ने बताई थी आपबीती

मारपीट की घटना के बाद मृतक रूबल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देर रात करीब 2 से 2.30 बजे तक लाइव आ कर उनके साथ हुई मारपीट और पहले की अन्य घटनाओं की कहानी बताते हुए बताया कि उनको पास के रहने वाले सौरभ जयसवाल उर्फ नोनू से जान का खतरा है. सौरभ जयसवाल के साथ उसकी पत्नी अंजू सिंधी के अवैध संबंध थे. जिसके चलते पहले भी रुबल सोमवंशी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी तक दे चुका था. कल देर रात भी रूबल के साथ मारपीट हुई थी.    

रेलवे ट्रैक के पास परिजनों को मिला शव

रूबल सोमवंशी का पड़ोसी जब सोमवार सुबह 5:30 बजे की समीप कैंडल गंज से गुजर रहा था. तो उसने देखा कि रूबल सोमवंशी ने अपनी नाश्ते और डिस्पोजल की दुकान को नहीं खोली है. तो पड़ोसी ने रूबल सोमवंशी को फोन लगाया. तब परिवार के लोगों को पता लगा कि रूबल सौमवंशी की हत्या करने के बाद शांतिकुंज की तरफ रेलवे ट्रैक के समीप उसका शव फेंक दिया गया. मृतक का भाई जब शांतिकुंज के समीप डेड बॉडी लेने के लिए गया था. तब वहां एक अधेड़ व्यक्ति ने बताया कि इनको एक गाड़ी यहां फेंक कर गए हैं.

परिवार ने शव लेने से किया माना

 मृतक के परिवार ने कहा कि जब तक मुख्य आरोपी सौरभ जयसवाल उर्फ नानू प्रवीण गुर्जर सहित अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती. तब तक हम शव को नहीं लेंगे.