Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पानी की किल्लत पर फूटा जोधपुर में ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा, रोड जामकर किया प्रदर्शन

जोधपुर में पानी की किल्लत को लेकर जंग छिड़ गई, पीडित महिलाओं ने संगरिया से सालावास जाने वाली मुख्य रोड को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिलाओं ने रास्ता रोककर गर्मियों में ग्रामीण इलाकों के घरों में पानी नहीं आने पर अधिकारियों को घेरा। महिलाओं द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाकर रोड का जाम खुलवाया।

पानी की किल्लत पर फूटा जोधपुर में ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा, रोड जामकर किया प्रदर्शन

जोधपुर में पानी की किल्लत को लेकर जंग छिड़ गई, पीडित महिलाओं ने संगरिया से सालावास जाने वाली मुख्य रोड को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिलाओं ने रास्ता रोककर गर्मियों में ग्रामीण इलाकों के घरों में पानी नहीं आने पर अधिकारियों को घेरा। महिलाओं द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाकर रोड का जाम खुलवाया।

पानी की किल्लत से पारा सांतवे आसमान पर

बता दे कि बीते काफी दिनों से ग्रामीण महिलाएं पानी की किल्लत से जूझ रहीं थी, आज उनका पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया जिसके बाद उन्होने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और संगरिया से सालावास जाने वाली मुख्य रोड को जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि गांव में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की जा रही है, इसके चलते पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के हक का पानी बेचा जा रहा

भरी गर्मी में पेयजल किल्लत का सामना करना कितना भारी पड़ रहा है यह अधिकारियों को नहीं नजर आ रहा कई जगहों पर अवैध कनेक्शन है लेकिन अधिकारी इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहेआरोप ये भी लगे कि ग्रामीणों के हिस्से का पानी चोरी कर 1000 से ₹1500 तक टैंकर बेचा जा रहा है।

अवैध कनेक्शन के कारण हो रही परेशानी

महिलाओं का कहना है कि गांव में कई जगह पर अवैध कनेक्शन है जिसकी वजह से उनके हिस्से का पानी गांव तक नहीं पहुंच पाता। ऐसे कनेक्शन पर जल दायक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, ग्रामीणों के हक का पानी टैंकर में भरकर बेचा जा रहा है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे है।

पुलिस ने दिया आश्वासन

पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपके यहां पानी सुचारु रूप मिलेगा उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है जल्द ही पानी आपके गांव पहुंचेगा।