Jhalawar News: ACB ने एजी ऑफिस के सहायक लेखा अधिकारा को किया गिरफ्तार, ऑडिट करने के लिए मांग कर रहा था रिश्वत
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में ACB ने बड़ी कर्रवाई करते हुए एजी ऑफिस के सहायक लेख अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
झालावाड में गौशालाओं को मिले अनुदान के मामले में ऑडिट करने के लिए गए एजी ऑफिस के सहायक लेखा अधिकारी मनोज कुमार खींची को झालावाड़ ACB ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के मुताबिक लेखा अधिकारी ने ऑडिट के करने के लिए गौशाला से 5000 रूपये नकद और 8 किलो देशी घी रिश्वत के रूप लेते हुए पकड़ा है.
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की झालावाड़ इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार खींची सहायक लेखाधिकारी, कार्यालय महालेखाकार,लेखा परीक्षा राजस्थान जयपुर को परिवादी से 5 हजार रुपये एवं 8 किलो देशी घी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ . रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई. कि उसकी गौशाला में आई ऑडिट पार्टी द्वारा रिकार्ड में कमी नहीं निकालने की एवज में आरोपी मनोज कुमार खींची सहायक लेखाधिकारी कार्यालय महालेखाकार ( लेखा परीक्षा- II ) राजस्थान जयपुर द्वारा 25 हजार रुपये एवं 10 किलो देशी घी रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी कोटा के उपमहानिरीक्षक कल्याण मल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी झालवाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज कुमार खींची सहायक लेखाधिकारी को 5 हजार रुपये एवं 8 किलो देशी घी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट- अनीस आलम