Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

47 डिग्री तापमान में तपस्या कर रहे अवधूत संत पागल बाबा, रोज 7 घंटे धूप में बैठकर करते हैं तप

भीषण गर्मी के इस दौर में जहां एक ओर लोग कूलर पंखों में भी गर्मी से परेशान है. वहीं दूसरी ओर सिद्ध पुरुष श्री श्री 1008 श्री अवधूत संत पागल बाबा 47 डिग्री के आसपास चल रहे तापमान में भी रोज दिनभर धूप में बैठकर भगवान की तपस्या कर रहे हैं. 

47 डिग्री तापमान में तपस्या कर रहे अवधूत संत पागल बाबा, रोज 7 घंटे धूप में बैठकर करते हैं तप

भीषण गर्मी के इस दौर में जहां एक ओर लोग कूलर पंखों में भी गर्मी से परेशान है. वहीं दूसरी ओर सिद्ध पुरुष श्री श्री 1008 श्री अवधूत संत पागल बाबा 47 डिग्री के आसपास चल रहे तापमान में भी रोज दिनभर धूप में बैठकर भगवान की तपस्या कर रहे हैं. 

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तपस्या 
अवधूत संत पागल बाबा तीर्थराज मचकुंड धौलपुर स्थित रानी गुरु मंदिर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोजाना धूप में बैठकर भगवान की तपस्या करते हैं. बीते रविवार को भी उन्होंने 46.6 डिग्री तापमान में दिनभर धूप में बैठकर तपस्या की.

पागल बाबा के तप करने की जानकारी जैसे ही ही उनके कुछ भक्तों को लगी, तो वो रानी गुरु मंदिर पहुंचे और पागल बाबा के चरण स्पर्श कर और दर्शन कर आशीर्वाद लिया. लेकिन ये भक्त ज्यादा देर तक बाबा के साथ धूप में नहीं बैठ सके और दर्शन कर वापस चले आए. वहीं बाबा रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धूप में बैठकर भगवान की तपस्या कर रहे हैं. संत पागल बाबा ने बताया कि हम तो भगवान के नाम की मस्ती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो वर्ष में 100 दिन इसी प्रकार तप करते हैं और ये हनुमान जी की कृपा है.

रिपोर्ट - राहुल शर्मा