Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ajmer News : शराब नहीं पीने दी तो मार दी गोली, इलाके में मच गया हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर

तीसरा राउंड फायर करते समय बंदूक का ट्रिगर दबने पर सभी छह जने अपनी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए। गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Ajmer News : शराब नहीं पीने दी तो मार दी गोली, इलाके में मच गया हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बजरंग कॉलोनी के सामने ट्रक पार्किंग में रविवार रात नशे में मदहोश 6 बाइक सवार आए। शराब पीने के लिए बैठने से मना किया तो उनमें से एक ने दो चचेरे भाइयों पर बंदूक तान दी। जान से मारने की धमकी देते हुए दो फायर किए। दोनों चचेरे भाइयों ने दोनों बार नीचे बैठकर जान बचाई।

यह भी पढ़िए- Rajasthan News: मस्जिद में मौलवी की हैवानियत, 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार 

तीसरा राउंड फायर करते समय बंदूक का ट्रिगर दबने पर सभी छह जने अपनी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए। गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस को मौके से एक खाली गोली का खोल व एक कारतूस मिला है। पुलिस के अनुसार पार्किंग संचालक बजरंग कॉलोनी का निवासी विक्रम चौधरी (36) ने बताया कि रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच वह अपने चचेरे भाई ओसवाली मोहल्ला निवासी आशीष चौधरी (32) के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ट्रक पार्किंग में बैठा था। उसी समय दो मोटरसाइकिलों पर नशे में धुत छह जने आए। उनके पास शराब की बोतलें थीं। वे कुछ देर वहीं खड़े रहे और शराब पीने के लिए बैठने वाले थे।

यहां ट्रक की पार्किंग है, बाइक की नहीं 

विक्रम ने उन्हें रोका और कहा कि यह ट्रक आदि भारी वाहनों की पार्किंग है। यहां मोटरसाइकिल क्यों लाए हो? इस पर मनोज जाट नामक युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख उसका चचेरा भाई आशीष उसके पास आया तो मनोज ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सुरेन्द्र घासल नामक युवक आया और बंदूक से फायर कर दिया। आशीष बैठ गया और गोली उसके सिर के ऊपर से गुजर गई। सुरेन्द्र ने दूसरी गोली चलाई तो गोली दोनों भाइयों के बीच कंधों के पास से निकल गई। सुरेन्द्र ने तीसरी गोली चलाने के लिए बंदूक का ट्रिगर दबाया, लेकिन ट्रिगर फंस गया। यह देख दोनों आरोपी अपनी मोटरसाइकिलों पर भाग गए। पुलिस को दी रिपोर्ट में विक्रम ने सुरेन्द्र घासल, मनोज जाट, आकाश नायक, निखिल यादव, मंसूरी व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।