Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ajmer News: ED के अधिकारी को वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी, खुलेआम बोला ‘जो आया बीच में, वो मरेगा’

Ajmer News: धमकी देने वाले वीडियो में आरोपी खुद को कभी खुद को पत्रकार, कभी एमबीए और कभी इंजीनियर बता रहा था। आरोपी धमकी भरे अंदाज में कहता है कि अगर एक बटन दबाया, तो हिंगोरानी का पूरा परिवार खत्म हो जाएगा, बाज आ जाओ, नहीं तो मैं तुम्हे मार दूंगा। अभी दिल्ली से बोल रहा हूं, पीछे मेट्रो स्टेशन है। आ रहा हूं अजमेर।

Ajmer News: ED के अधिकारी को वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी, खुलेआम बोला ‘जो आया बीच में, वो मरेगा’

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर राजस्थान के अजमेर के रहने वाले ईडी के एडिशनल डायरेक्टर जयकिशन हिंगोरानी को जान से मारने की धमकी दी गई है। वीडियो जारी करते हुए आरोपी ने अधिकारी को धमकी दी है कि 'अगर एक बटन दबाया तो दिल्ली से हिंगोरानी का पूरा परिवार खत्म हो जाएगा, बाज आ जाओ, नहीं तो मैं आकर तुम्हें मार दूंगा।'

धमकी देकर बोला ‘आ रहा हूं अजमेर’

राजस्थान के अजमेर से सामने आए इस मामले में आरोपी आलोक भारद्वाज है। आलोक भारद्वार जोकि खुद अधिकारी के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। आरोपी ने एक वीडियो जारी करते हुए ईडी के एडिशनल डायरेक्टर जयकिशन हिंगोरानी को जान से मारने की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने सोमवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास एक वीडियो बनाया और भेजा है।

ये भी पढ़ें सीएम भजनलाल शर्मा को जयपुर के युवक ने घर आकर चूरमा खाने का दिया खास निमंत्रण

कभी पत्रकार, तो कभी खुद को इंजीनियर बता रहा आरोपी

धमकी देने वाले वीडियो में आरोपी खुद को कभी खुद को पत्रकार, कभी एमबीए और कभी इंजीनियर बता रहा था। आरोपी धमकी भरे अंदाज में कहता है कि 'अगर एक बटन दबाया, तो हिंगोरानी का पूरा परिवार खत्म हो जाएगा, बाज आ जाओ, नहीं तो मैं तुम्हे मार दूंगा। अभी दिल्ली से बोल रहा हूं, पीछे मेट्रो स्टेशन है। आ रहा हूं अजमेर। इस दौरान वो पास में खड़े पुलिस कर्मियों को भी गाली गलौज भी कर रहा था।

धमकी देकर कहा ‘जो आया बीच में, वो मरेगा’

धमकी देते हुए वीडियो में कहा गया है कि कि 'हथियार उठाने पर मजबूर मत कर। सरफरोशी की तमन्ना दिल में है, आकर मारूंगा, कोई बचाने नहीं आएगा। दिस इज लास्ट वार्निंग, जो भी बीच में आएगा, मरेगा। अब जंग खुले आम हो गई है। अब या तो हम रहेंगे या सामने वाला। ऐसे तेरी समझ में आएगा, तू बड़ा अफसर बन गया है। पिता की अनुकंपा पर लगा है, मच्छर।'

क्यों धमकी दे रहा है आरोपी?

मामले में बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अधिकारी ने बताया कि साल 2020 में आरोपी आलोक भारद्वाज ने उसकी पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया था। इसको लेकर अजमेर के अलवर गेट थाने में मामला दर्ज कराया गया। ये मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके अलावा उसके घर से सीसीटीवी कैमरा भी चोरी करने को लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है। आरोपी पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने का दबाव बना रहा है। इसी को लेकर आरोपी ने वीडियो बनाकर धमकी भरा मैसेज भेजा है। इधर, अलवर गेट थाना पुलिस आरोपी आलोक भारद्वाज की तलाश कर रही है, जो अभी फरार है।