Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Banswara News: पैंथर ने किया गाय पर हमला, बचाने गए किसान घायल, ग्रामीणों ने पैंथर को किया अधमरा, जाने पूरा मामला

वन नाका खोडन के उबाड़ा में पैंथर ने किसान की गाय को अपना शिकार बना लिया। उबाड़ा निवासी किसान गाय को बचाने गया था।

Banswara News: पैंथर ने किया गाय पर हमला, बचाने गए किसान घायल, ग्रामीणों ने पैंथर को किया अधमरा, जाने पूरा मामला

बांसवाड़ा में गढ़ी उपखण्ड में आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पैंथर ने गाय पर हमला कर दिया और गाय को बचाने आए किसान को भी घायल कर दिया है।

इसे भी पढ़िये - Rajasthan News: बांसवाड़ा में निजी स्कूल की बस कैनाल में पलटी, हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे हुए घायल, मौके में मची चीख-पुकार

किसान गंभीर रूप से घायल
वन नाका खोडन के उबाड़ा में पैंथर ने किसान की गाय को अपना शिकार बना लिया। उबाड़ा निवासी किसान गाय को बचाने गया था। लेकिन पैंथर ने उस पर भी हमला कर दिया है। जिससे ग्रामीणों ने उसे सी एच सी परतापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

बांसवाड़ा जिला अस्पताल रेफर
जहां से डॉक्टर ने उसे बांसवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं पैंथर के हमले की सूचना पर वन कर्मचारी मौके पर गए, तो वन रक्षक नरेश पाटीदार पर भी हमला कर दिया ।  जिसका भी इलाज सी एच सी परतापुर में चल रहा है ।

ग्रामीणों ने पैंथर को किया अधमरा
पैंथर के इस हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर पैंथर को अधमरा कर दिया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को इलाज के लिए लेकर जा रही थी, इसी बीच रास्ते में ही पैंथर की मौत हो गई है।
पोस्टमार्टम के बाद होगा पैंथर का अंतिम संस्कार
वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि पैंथर का शव गढ़ी रेंज कार्यालय में रखावाया है, जिसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जायेगा ।