Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जादू-टोना से पैसा डबल करने की स्कीम, 10 लाख का लगाया चूना, फिर पुलिस ने लिया ये एक्शन

राजस्थान के बांसवाड़ा में तंत्र-मंत्र के जरिए शातिरों ने लोगों को 10 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

जादू-टोना से पैसा डबल करने की स्कीम, 10 लाख का लगाया चूना, फिर पुलिस ने लिया ये एक्शन

राजस्थान के बांसवाड़ा से हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। जहां तंत्र-मंत्र के जरिए शातिरों को लोगों से 10 लाख रुपए की ठगी की। फिलहाल पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से सात लाख रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को तंत्र के जरिए पैसा डबल करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद जांच की गई तो पता लगा शातिरों ने ऐसा वादा कर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सगी बहनों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से हथियाई शिक्षक की नौकरी, दोनों पर जांच हुई शुरू

जादू-टोना से पैसा डबल कर ठगी 

दरअसल, पूरा मामला बांसवाड़ा जिला के घाटोल थानाक्षेत्र का है। जहां चकला गांव के रहने वाले राकेश डिंडोर और उसके साथ  बामन पाड़ा निवासी नरेश पंचाल ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करायी थी। उनसे से पैसे डबल करने के नम पर ठगी की गई। शिकायत पत्र में बताया कि बामनवाड़ गांव निवासी नारायण लाल रावल उसे एक दुकान पर मिला था। उसने बताया कि वह एक गुरू जी को जानता है, जो तंत्रमंत्र के जरिए पैसा डबल कर देते हैं। फायदा देख पीड़ित भी उसके सांझे में आ गया। आरोपियों ने दोनों से 10 लाख रुपए लेकर नीमच चलने के लिए कहा। दोनों जब नीमच पहुंचे तो दो बाइक सवार युवकों ने पैसा ले लिया और रास्ते में रुकने को कहा। इसी दौरान कुछ लोग नकली पुलिस बनकर पहुंचे और डराने-धमकाने लगे। कुछ देर तो नारायण साथ रहा लेकिन मौका देख वह फरार हो गया। इसके बाद दोनों को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ितों ने वापस आकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

वहीं,पुलिस ने शिकायत पर गिरोह को पकड़ने के लिए खास टीम का गठन किया। जिसके बाद गिरोह के मास्टरमाइंड नारायण लाल रावत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपने साथी बब्बर हुसैन और मुकद्दर खां के बारे में पुलिस को जानकारी दी। दबिश देकर दोनों को अरेस्ट कर लिया । फिलहाल तीन से पूछताछ जारी है। आशंका है, इन्होंने इसी तरह कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया होगा।