Baran News: विभागीय कार्यों और बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट पर जिला कलक्टर ने की चर्चा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
सम्पर्क पोर्टल पर पंजीकृत परिवारों की समीक्षा करते हुए एडीएम ने कहा कि सभी संबंधित विभाग ये सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की लंबित शिकायत 30 दिन से अधिक न हो।
बारां। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय कार्यों एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागवार कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आमजन के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पंचायती राज, कृषि विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी एवं पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आमजन को सरकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़िये - Rajasthan News: उपचुनाव से पहले बॉर्डर मीटिंग में बनी रणनीति, आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने की बनी योजना
शिकायतकर्ताओं के लिए सम्पर्क पोर्टल
सम्पर्क पोर्टल पर पंजीकृत परिवारों की समीक्षा करते हुए एडीएम ने कहा कि सभी संबंधित विभाग ये सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की लंबित शिकायत 30 दिन से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के प्रति सजग रहें तथा उनका समय पर समाधान करें। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण शालीनता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सकें। साथ ही जिले की रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाइलों का समय पर निस्तारण करने तथा राजकाज पर औसत निस्तारण समय में सुधार करने के निर्देश दिए।
आम लोगों के लिए बेहतर सेवाएं मिले
उन्होंने विकास कार्यक्रमों की प्रगति, लंबित परियोजनाओं की समीक्षा, विभागीय कार्यों में तेजी लाने की रणनीति पर चर्चा तथा कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही बढ़ाने के उपायों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए अधिक प्रभावी एवं समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को पंचवर्षीय बजट नियोजन के संबंध में समुचित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
एडीएम ने सुनी जनसमस्या
एडीएम ने जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने तथा की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। केंद्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए गंभीरता से कार्य करें तथा नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी करें।
विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी कई योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समन्वय संगम पोर्टल पर अपने स्तर पर अंतर्विभागीय प्रकरण अपलोड करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरण समाधान की रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसीईओ हरिचंद्र मीना, एसई डीआर क्षेत्रीय, एसई एनएम बिलोटिया, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, सहायक निदेशक हरिबल्लभ मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी कैलाश चंद्र मीना, एलडीएम जनवेद मीना, जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा, उपनिदेशक राकेश कुमार वर्मा, डीटीओ पीआर जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।