Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Baran News: जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत महोदरा में की जनसुनवाई, किसानों से की मुलाकात, पढ़िये पूरी खबर

जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

Baran News: जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत महोदरा में की जनसुनवाई, किसानों से की मुलाकात, पढ़िये पूरी खबर

राज्य सरकार के तीन दिवसीय जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को ब्लॉक शाहाबाद की ग्राम पंचायत महोदरा में जनसुनवाई लगाई। जिला कलेक्टर ने पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनका मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान करने को कहा। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनका मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में आमजन से प्राप्त कृषि, राजस्व, विद्युत, पेयजल एवं स्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित विभिन्न शिकायतों को मौके पर ही सुना तथा उनका समाधान किया तथा शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसे भी पढ़िये - घुमन्तू जाति उत्थान न्यास इवेंट में ’वसुधैव कुटुम्बकम्’ की गूंज, 6 अक्टूबर तक होगी दर्शन यात्रा!

जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की पेयजल समस्या, विद्युत आपूर्ति समस्या एवं विद्युतीकरण, अस्पताल में सुविधाएं, कृषि, पट्टा एवं आवास से संबंधित समस्याएं, अतिक्रमण, सफाई, मुआवजा, सरकारी सड़क, सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण, पीएम किसान निधि, खाद्य सुरक्षा, घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी सहित विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों को सुना तथा उनके समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुई।

राज्य सरकार का त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम

जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए हर माह ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाती है। जनसुनवाई में एडीएम शाहाबाद जबर सिंह, एसडीएम मुकेश कुमार मीना, तहसीलदार महेंद्र सिंह, सरपंच प्रीति गोस्वामी, सहायक विकास अधिकारी महेश चंद्र शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी शेख आरिफ, एईएन इंद्रजीत सिंह सोलंकी, वन रेंजर कृष्ण मोहन पांडे, ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार सहरिया सहित कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर मक्का फसल की क्रॉप कटिंग के बारे में ली जानकारी

जनसुनवाई में जाते समय जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खुशियारा के गांव ऊन्नी के किसानों से मुलाकात की तथा सीसीई एप के माध्यम से मक्का फसल की क्रॉप कटिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मक्का फसल में लगने वाली मजदूरी के बारे में पूरी जानकारी ली तथा किसानों से समस्याओं के बारे में पूछा तथा किसानों को डीएपी की जगह सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों से डीएपी एवं यूरिया खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने किसानों को जैविक पद्धति से खेती करने तथा वर्षा जल को संरक्षित करने की सलाह दी। इसके बाद जिला कलेक्टर ने पीएम जनमन के तहत निर्माणाधीन आवासों तथा मां बाड़ी डे केयर सेंटर महोदरा का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ परियोजना द्वारा संचालित मां बाड़ी केंद्र में कलेक्टर ने रसोईघर में जाकर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई को देखा तथा यहां संचालित गतिविधियों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।