Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बाड़मेर के जिला राजकीय अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। महिला को पेट में तकलीफ के चलते दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। 

Rajasthan News: अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बाड़मेर के जिला राजकीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल में विरोध शुरू कर दिया।

ये भी पढ़े- अंतिम यात्रा भी हुई मुश्किल, दूर-दूर तक रास्ता नहीं, हालात देख आप भी कहेंगे ये तो...

इस सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। इस घटना के बाद महिला के परिवार और समाज में गहरा रोष व्याप्त है। अस्पताल के बाहर मृतका के पति की फूट-फूटकर रोने की तस्वीरें भावुक कर देने वाली थीं, जिन्हें देखकर आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी हालत

मृतका के बेटे ने बताया कि उसकी मां को दो दिन पहले पेट में तकलीफ के चलते अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह देते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया था। शनिवार की सुबह महिला जनरल वार्ड में भर्ती थी, लेकिन जब नर्सिंग स्टाफ ने एक इंजेक्शन लगाया, तब उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बेटे का आरोप है कि महिला की हालत वार्ड में ही गंभीर हो गई थी, लेकिन अस्पताल का स्टाफ अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले गया।

डॉक्टर ने सही से की जांच

बेटे का कहना है कि उसने नर्सिंग स्टाफ से बार-बार डॉक्टर को बुलाने की अपील की, ताकि उसकी मां का सही तरीके से इलाज हो सके, लेकिन कोई भी डॉक्टर समय पर जांच के लिए नहीं आया। जब ऑपरेशन थिएटर में उन्हें ले जाया गया, तब कई डॉक्टर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मां की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी।

प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

घटना की जानकारी मिलने पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मोर्चरी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है, जिससे मृतका के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।