Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

काशी विश्वनाथ के तर्ज पर खाटू श्याम का विस्तार,कॉरिडोर निर्माण पर 100 करोड़ खर्च करेगी भजनलाल सरकार

राजस्थान में खाटू श्याम जी मंदिर के विकास के लिए भजनलाल सरकार ने 100 करोड़ का बजट देकर कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के बाद इस परियोजना को मंजूरी दी गई। इससे खाटू श्याम जी मंदिर और राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

काशी विश्वनाथ के तर्ज पर खाटू श्याम का विस्तार,कॉरिडोर निर्माण पर 100 करोड़ खर्च करेगी भजनलाल सरकार

राजस्थान स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आते हैं। ऐसे में मंदिर के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भजनलाल सरकार ने बाबा खाटू श्याम जी मंदिर के पास कॉरीडोर बनाने के लिए 100 करोड़ का बजट देने की घोषणा की है। टूरिज्म के लिए लिहाज से राज्य सरकार के ये फैसला वाकई राजस्थान में टूरिस्टों को आकर्षित करेगा। बता दें, हर साल राजस्थान घूमने देश-विदेश से करोड़ों सैलानी आते हैं।

ये भी पढ़ें- Jaipur News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी में सचिवालय में की बड़ी बैठक, खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर के लिए खुशखबरी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की समीक्षा बैठक

इससे पहले राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खाटू श्याम जी कॉरिडोर को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जिसमें एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा, PWD प्रमुख सचिन प्रवीण गुप्ता, प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौर मौजूद रहे। इस बैठक में खाटू श्याम जी कॉरिडोर निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। वही इससे पहले केंद्र ने भी खाटू श्याम के जीर्णोद्धार और विकास योजना को मंजूरी दे दी थी। 

भजनलाल सरकार का मास्टर प्लान

भजनलाल सरकार ने खाटू श्याम कॉरिडोर को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया है। जहां रोड चौड़ीकरण,चौराहे, पार्क का सौंदर्यकरण समेत कई विषयों पर चर्चा हुई थी। हालांकि इस मास्टर प्लान का कई लोगों ने विरोध ने किया था। उनका कहना है ये प्लान बनाने से पहले स्थानियों का ध्यान नहीं रख गया। अगर ऐसा होता है तो खाटू श्याम के पास स्थित कस्बे पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे क्योंकि सैकड़ों लोगों की जमीन मास्टर प्लान के अंतर्गत आ रही है। 

जोधपुर में करें खाटू श्याम के दर्शन

बता दें, हर साल खाटू श्याम के दर्शन करने करोड़ों भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में अब श्रद्धालु जोधपुर में बाबा के दर्शन आराम से कर सकेंगे। दरअसल,जोधपुर स्थित मोतीबा नगर में खाटू श्याम बाबा और सालासर बालाजी का मंदिर निर्माणकार्य पूरा हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ये भक्तों के लिए खोल दिया गया है।