UCC पर होगा राजस्थान में 'खेला', CM भजनलाल ने तैयार किया धांसू प्लान, विधानसभा में बता डाला ये सबकुछ
राज्य के संसदीय कार्य और न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य इस पर “विचार” कर रहा है। उन्होंने कहा, ''सरकार सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद उचित समय पर उक्त विधेयक लाएगी।''
राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार ने गुरुवार को औपचारिक रूप से राज्य के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक के अपने वादे को दोहराया, लेकिन कोई समय सीमा बताए बिना।
जब भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से पूछा कि क्या वह “उत्तराखंड की तर्ज पर” समान नागरिक संहिता लागू करने की योजना बना रही है, तो राज्य के संसदीय कार्य और न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य इस पर “विचार” कर रहा है। उन्होंने कहा, ''सरकार सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद उचित समय पर उक्त विधेयक लाएगी।''
गौरतलब है कि यूसीसी वर्षों से भाजपा के चुनावी घोषणापत्रों में शामिल रहा है।
उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद राजस्थान में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल ने इस फरवरी में कहा था कि सरकार यूसीसी विधेयक को पारित कराने का प्रयास करेगी। “हम इस पर सीएम से चर्चा करेंगे और यह मेरी भी इच्छा है। इसे राज्य विधानसभा के माध्यम से 100 प्रतिशत पारित और लागू किया जाएगा। और इसे सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू किया जाएगा। हम (यूसीसी पास करने वाला) दूसरा राज्य बनने की कोशिश करेंगे।'' ये टिप्पणियां उत्तराखंड विधानसभा द्वारा समान नागरिक संहिता उत्तराखंड अधिनियम, 2024 पारित करने के बाद आईं। मंत्री मदन दिलावर ने भी उस महीने यही वादा किया था, हालांकि उन्होंने भी यह नहीं बताया था कि यह कब होगा।