Bharat Band on 21 August: ब्यावर में रही पूरी तरह बंदी, प्रदर्शन में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग शामिल हुए
दलित समाज के लोगों ने भारत बंद को लेकर चांग गेट गांधी सर्किल पर एक सभा भी आयोजित की। जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के आरक्षण मामले पर प्रकाश डाला।
ब्यावर में एससी एसटी वर्ग में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध व्यक्त करते हुए भारत बंद के तहत आज राजस्थान भी बंद किया गया है । इसी कडी में ब्यावर पूर्णतः बन्द रहा है । बन्द के दौरान पुलिस प्रशासन गश्त करता रहा । वहीं दलित समाज के लोगों ने खुली हुई दुकानों को अलग-अलग टुकडियों में बन्द कराया। समाज के वरिष्ठ लोग चांग गेट गांधी सर्किल से ही पूरी देखरेख कर रहे थे।
इसे भी पढ़िये - Kota news: खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था युवा किसान, कैसे आ गई परिजनों को मौत की खबर जानिए
सभा का भी किया गया आयोजन
दलित समाज के लोगों ने भारत बंद को लेकर चांग गेट गांधी सर्किल पर एक सभा भी आयोजित की। जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के आरक्षण मामले पर प्रकाश डाला। इसमें समाज के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। शहर के सभी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों ने जो सरकारी महकमें मे कार्यरत हैं, सामूहिक अवकाश लेकर भारत बंद को सफल बनाया।
उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
दोपहर 2 बजे चांग गेट से 1 रैली आरम्भ हुई, जो मुख्य बाजारों से होती हुई जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। वहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिये उन्हें बाहर बुलाने पर कुछ देर तक अड़े रहे, लेकिन बाद में उपखण्ड अधिकारी गौरव बुढानिया ने प्रदशर्नकारियों के समक्ष जाकर ज्ञापन लिया और बाद में सभी दलित समाज के लोगों ने व्यापारियों, अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट - विष्णुदत्त धीमान