Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए लसीना का दो दिवसीय दौरा,18वीं शताब्दी की बंदूकें और तोपों को देख हुईं उत्साहित

भरतपुर में अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया ए लैंसीना शनिवार को दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर आईं हुई हैं. अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया आगरा से फतेहपुर सीकरी का बुलन्द दरवाजा को देखने के लिए सड़क मार्ग से भरतपुर आईं.

अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए लसीना का दो दिवसीय दौरा,18वीं शताब्दी की बंदूकें और तोपों को देख हुईं उत्साहित

भरतपुर में अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया ए लैंसीना शनिवार को दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर आईं हुई हैं. अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया आगरा से फतेहपुर सीकरी का बुलन्द दरवाजा को देखने के लिए सड़क मार्ग से भरतपुर आईं. जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वगात किया. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया.

रविवार को अमरीकी राजदूत पेंट्रिशिया ने विश्श्वविख्यात राष्ट्रीय केवलादेव उद्यान घना का भ्रमण किया. अमेरिकी राजदूत घना उद्यान में पक्षियों की विभिन्न कलरव क्रीडाओ को देखकर काफी प्रसन्न नजर आई. उन्होंने पक्षियों की जलीय क्रीडा एवम विभिन्न क्षेत्रों में पक्षियों को निहार कर आनंदित नजर आई. उन्होंने टेलिस्कोप दूरबीन के माध्यम से पक्षियों को करीब से निहारा. गाइड स्पेशलिस्ट तरुण जैन ने अमेरिकी राजदूत को पक्षियों के बारे में जानकारी दी कि इस अवसर पर प्रशासन एवम घना के अधिकारी मोजूद रहे.

 इससे एक दिन पहले  अमरीकी राजदूत पेट्रिशिया ने शाम को लोहागढ़ फोर्ट के अंदर स्थित म्यूजियम को देखा और लोहागढ़ फोर्ट सहित यहाँ के इतिहास के बारे में जानकारी ली. उन्होनें लोहागढ़ फोर्ट व म्युजियम में रखी शाही और प्राचीन इतिहास से जुडी विरासतों को देखा. उन्होंने जाट राजाओं के इतिहास और उनके युद्व कौशल के इतिहास के बारे में भी जानकारी ली. म्युजियम में रखे एतिहासिक हथियार देखे. मयुजियम में रखी दूसरी सदी से लेकर 19वीं सदी की शिलाओं और प्रतिमाओं एवं अन्य विरासतों के बारे में जानकारी ली. लोहागढ फोर्ट की कला को देख काफी खुश नजर आई. इसी प्रकार म्यूजियमें की विरासत को भी सराहा. रविवार सुबह विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान को देखने के बाद दोपहर बाद अमेरिकी राजदूत भरतपुर से रवाना हो गई.