Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bikaner News: बीकानेर में धमाके से मची सनसनी, सेना के जवानों ने बम को किया डिफ्यूज

बीकानेर के लूणकरणसर इलाके में सेना के बम निरोधक दस्ते ने एक खतरनाक बम को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया, जो दो महीने पहले मलकीसर के एक किसान के खेत में मिला था। ध

Bikaner News: बीकानेर में धमाके से मची सनसनी,  सेना के जवानों ने बम को किया डिफ्यूज

बीकानेर के लूणकरणसर इलाके में सोमवार को तेज धमाके की आवाज सुनाई देने से लोगों में दहशत फैल गई। यह धमाका करीब 3 किमी दूर तक सुना गया। असल में, वन विभाग की नर्सरी में भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने एक बम को निष्क्रिय किया था। यह बम दो महीने पहले मलकीसर के एक किसान के खेत में मिला था, जिसे लूणकरणसर पुलिस की निगरानी में सुरक्षित रखा गया था।

ये भी पढ़ें- ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत से थर्राया शहर, हादसे में मची चीख-पुकार, दिल दहला देने वाली तस्वीरें

इस तरह से बम हुआ निष्क्रिय

सेना के बम निरोधक दस्ते ने इसे सुरक्षित तरीके से रिमोट और वायर के माध्यम से डिफ्यूज किया। जैसे ही बम निष्क्रिय हुआ, तेज धमाका हुआ और आसमान में एक बड़ा गुबार उठता दिखाई दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बम कितना खतरनाक था। बम निष्क्रिय करने की इस कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना के जवानों के साथ लूणकरणसर थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई और उनकी टीम भी मौके पर मौजूद थी।

दो महीने पहले दिखाई दिया था बम

यह बम करीब दो महीने पहले मलकीसर की रोही में एक किसान को उसके खेत में दिखाई दिया था। किसान ने इस बम की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर इस बम को खोजा और सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया था। जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो।

बम निरोधक दस्ते के कारण टला खतरा

सोमवार को बीकानेर से 24 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर अमित मुंढे के नेतृत्व में सेना का बम निरोधक दस्ता लूणकरणसर पहुंचा और विशेष तैयारियों के साथ बम को डिफ्यूज किया। बम को रेत से भरे बैरिकेड्स के बीच रखकर विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।

इससे पहले भी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक तनोट इलाके में सीमा सुरक्षा बल को एक जीवित बम मिला था, जिसे सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया गया था।