राजस्थान के डीग में दिनदहाड़े फायरिंग, पार्षद को पैर में लगी गोलियां, घटना का सीसीटीवी हुआ वायरल
राजस्थान के डीग क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता एक मामला सामने आया है। बीजेपी के पार्षद मुकेश पर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह दोनों पैरों में घायल हो गए। घटना का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें हमलावरों की बेरोक-टोक हरकतें साफ देखी जा सकती हैं।
राजस्थान में अपराधियों के बीच कानून का खौफ कितना कम हो गया है, इसकी बानगी डीग इलाके में सामने आई, जहां दिनदहाड़े बीजेपी के एक पार्षद पर बेखौफ फायरिंग कर दी गई। इस घटना ने राज्य के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब यह वारदात गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के इलाके में हुई।
ये भी पढ़ें- मदन राठौड़ ने कांग्रेस को दी नसीहत, पीएम मोदी की योजनाएं हैं हर वर्ग के कल्याण के लिए: राठौड़
पार्षद को बनाया निशाना
डीग के कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 के पार्षद मुकेश को अपराधियों ने निशाना बनाया, जिसमें उन्हें दोनों पैरों में गोली लगी। घायल पार्षद को तत्काल डीग अस्पताल से भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर किया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना के चौंकाने वाले दृश्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि पार्षद मुकेश अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, जब अचानक दो हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमलावरों में एक बदमाश काली शर्ट पहने हुए था, जो गोली चलाने के बाद बाइक के पीछे तक मुकेश का पीछा करता दिखा। फायरिंग के बाद तीनों हमलावर एक ही बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए।
कैसे बदमाशों ने किया हमला
पीड़ित पार्षद मुकेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोपहर करीब 3 बजे वह नगर पालिका से घर लौट रहे थे। तभी उनकी दुकान के पास खड़े साहब सिंह उर्फ गुट्टन, जीतू और उनके एक साथी ने उन पर हमला कर दिया। मुकेश के अनुसार, इस फायरिंग में साहब सिंह ने सबसे पहले गोली चलाई और उसके बाद जीतू ने। पार्षद मुकेश ने बताया कि वह एक राजनैतिक व्यक्ति हैं और हमलावरों से उनकी पुरानी रंजिश है। साहब सिंह ने दो साल पहले भी मुकेश के परिजनों पर हमला किया था, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे।
डीग के एएसपी अकलेश शर्मा ने बताया कि पार्षद पर फायरिंग के आरोप में हिस्ट्रीशीटर जीतू का नाम सामने आया है। घटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।