आसमान से ऐसी बरस रही आफत, अपने हाथों से आशियाने उजाड़ पलायन कर रहे हैं लोग, पढ़िए पूरी खबर
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 70 वर्ष में इतना पानी कभी नहीं आया, जितना इस वर्ष आया है।
धौलपुर शहर के नजदीकी कस्बे सरानीखेड़ा और आस पास इलाके मे इन दिनों बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। जिधर भी नजर जाए उस तरफ पानी ही नजर आएगा। यह पानी कई गांवों में पहुंच गया है। झोपड़ी से लेकर मकानों में पानी भर गया है। जिससे अब लोगों को रहने में भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। रोटी से लेकर मजदूरी के लिए लोग परेशान हो रहे है। आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले। हालात इतने खराब हो चुके है कि लोगों के पास अब न खाने के लिए खाना बचा है और न रहने के लिए छत अपने- अपने घरों से पलायन को मजबूर हो गए है।
ये भी पढ़िए- Tonk news: शौक हुए इतने हावी की दिन में की नौकरी और रात में चोरी, अब पड़ गए लेने के देने
ग्रामीणों ने बताया कि उर्मिला सागर बांध का पानी धौलपुर-करौली नेशनल हाईवे को काटकर निकाला गया है। जिसके चलते सरानीखेड़ा, खोरपुरा, मिलकन का पुरा, मसूदपुर, नकटपुरा, राजोरा, भगत का नगला, चेन का पुरा, बसई सामंता, नगला भदोरिया सहित कई गांव जलमग्न से हो गए हैं।
टूटा 70 साल का रिकार्ड, लोग पलायन को मजबूर
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 70 वर्ष में इतना पानी कभी नहीं आया, जितना इस वर्ष आया है। गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। जिसे लेकर लोग ऊंचाई की ओर पलायन कर रहे हैं। खाने पीने और राशन की कोई व्यवस्था खराब हो गई है। रास्ता भी बिल्कुल बाधित है। कई जगह बरसात से कई मकान के कुछ हिस्से भी ढह गई हैं। हालात ये हैं कि लोगों के घरों में अंदर तक एक-एक फिट पानी पहुंच गया है। गांव चैना का पुरा में हालत बेहद खराब हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
उधर, मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है. आगामी 1 से 2 दिनों में मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है. पिछले 42 घंटे से बरस रही बारिश ने जिले को पानी-पानी कर दिया है. करीब 1000 एमएम अभी तक बारिश हो चुकी है. खेतों में खड़ी फसल में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है.
रिपोर्ट राहुल शर्मा