Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दिल्ली में कांग्रेस का मंथन, पायलट-गहलोत भी पहुंचे, मची राजस्थान में खलबली, मिला ये संकेत

बैठक में पार्टी के महासचिव, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्ष मौजूद रहे. खास बात यह रही कि पायलट को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पास पहली पंक्ति में बैठे हुए भी दिखाया गया.

दिल्ली में कांग्रेस का मंथन, पायलट-गहलोत भी पहुंचे, मची राजस्थान में खलबली, मिला ये संकेत

राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में इस साल कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के 11 सीटें जीतने के बाद पार्टी का मनोबल ऊंचा है. इससे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कद भी बढ़ गया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी सदन में खुद को एक मजबूत नेता के तौर पर पेश करते नजर आए.

ये भी पढ़िए- Jhunjhunu News: जनता को मिलेगा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ, सुल्ताना ग्राम में खोला गया जन सेवा केंद्र 

डोटासरा और हरीश चौधरी भी मौजूद

इस बैठक में पार्टी के महासचिव, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्ष मौजूद रहे. खास बात यह रही कि पायलट को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पास पहली पंक्ति में बैठे हुए भी दिखाया गया. पार्टी बैठक के दौरान अग्रिम पंक्ति में दिखी राहुल गांधी और पायलट की इस तस्वीर की भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है.

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट के बीच दुश्मनी की अटकलें भी कहीं न कहीं सुनने को मिल रही हैं. पायलट के भविष्य को लेकर भी चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं. ऐसा ही नजारा दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान देखने को मिला.

राष्ट्रीय स्तर पर घेरेगी कांग्रेस

हालांकि इस बैठक में राजस्थान के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा बायतु विधायक रीश चौधरी भी मौजूद रहे. इस बैठक में पार्टी की बड़े आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई. दरअसल, 22 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन होगा. यह आंदोलन हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगे आरोपों के बाद उन्हें सेबी चेयरमैन पद से हटाने की मांग के तौर पर शुरू किया जाएगा. इसके अलावा हर राज्य की राजधानी में सिविल सेवा निदेशालय कार्यालय भी बंद रहेंगे।

आंदोलन पर चर्चा के दौरान एआईसीसी में मुख्य मुद्दे हिंडनबर्ग रिपोर्ट, संविधान और जाति जनगणना आदि थे. अगले कुछ दिनों में एआईसीसी की ओर से सभी पीसीसी प्रमुखों को जाति जनगणना के संबंध में एक दस्तावेज भेजा जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से राजस्थान में भी जन अभियान चलाया जाएगा. यह बैठक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बुलाई गई थी.