Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Churu News: होटल फायरिंग मामले पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, एसपी ने दीअपराधियों को चेतावनी, अपराध छोड़ दें या...

चूरू एसपी जय यादव ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो अपराध छोड़ दें या चूरू छोड़ दें, आरोपियों को आज शहर के मुख्य बाजारों में घुमाया गया।

Churu News: होटल फायरिंग मामले पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, एसपी ने दीअपराधियों को चेतावनी, अपराध छोड़ दें या...

चूरू सनसिटी होटल फायरिंग मामले में कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी आठवें कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को शहर के मुख्य बाजारों में घुमाया और लोगों को निडर रहने का संदेश दिया। मुख्य बाजारों में कुख्यात बदमाश को एक पैर पर चलता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इसे भी पढ़िये – Baran News: सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने किया पोस्टर का विमोचन, 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान पर परीक्षा

एसपी की अपराधियों को चेतावनी

चूरू एसपी जय यादव ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो अपराध छोड़ दें या चूरू छोड़ दें, आरोपियों को आज शहर के मुख्य बाजारों में घुमाया गया। शहर में फायरिंग मामले में पुलिस पहले ही सात बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। होटल पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने आदमपुर मंडी से 20 वर्षीय शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

फायरिंग मामले में नामजद आरोपी 20 वर्षीय योगेश उर्फ ​​भोली राजपूत निवासी खरक कला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शातिर अपराधी पुलिस से बचने के लिए आदमपुर मंडी में पलदारी का काम कर रहा था। वह मजदूर के वेश में अलग-अलग नाम और पहचान बताकर फरार हो रहा था।

फायरिंग मामले में अब तक 8 की गिरफ्तारी

फायरिंग मामले में अब तक आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चूरू, सरदारशहर, जयपुर, भिवानी, हरियाणा, हरिद्वार, चंडीगढ़, भटिंडा और अमृतसर में करीब 800 से 900 जगहों पर दबिश दे चुकी है। जिसमें पुलिस ने करीब 6500 किलोमीटर का सफर कर 600 से ज्यादा होटलों और धर्मशालाओं की तलाशी ली है। तब जाकर पुलिस को यह सफलता मिली है। गौरतलब है कि 18 अगस्त को होटल सनसिटी में कार्यरत अग्रसेन नगर निवासी मंजत अली ने मामला दर्ज करवाया था। 17 अगस्त की रात दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर होटल के नीचे आए और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

रिपोर्ट- कौशल शर्मा