Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

झालावाड़ में Gurjar और Rajput समाज के बीच टकराव, जानिए आखिर किस बात पर आमने-सामने हो गए दोनों समाज?, जमकर हुआ बवाल

पुलिस ने राजपूत समाज के एक पदाधिकारी को भी थाने में बंद कर दिया है। राजपूत समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर थाने के सामने धरना दिया।

झालावाड़ में Gurjar और Rajput समाज के बीच टकराव, जानिए आखिर किस बात पर आमने-सामने हो गए दोनों समाज?, जमकर हुआ बवाल

मिहिर भोज मामले को लेकर झालावाड़ में गुर्जर और राजपूत समुदाय के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। मामला गरमाने के बाद पुलिस-प्रशासन टकराव को टालने की कोशिश कर रहा है। लेकिन दोनों समुदाय के गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया है। दरअसल, 29 सितंबर रविवार को सम्राट मिहिर भोज की जयंती है। मिहिर भोज को लेकर राजपूत और गुर्जर समुदाय के बीच मतभेद यह है कि दोनों समुदाय खुद को सम्राट का वंशज बताते हैं। मिहिर भोज जयंती के मौके पर झालावाड़ के गुर्जर समुदाय ने रैली निकालने का ऐलान किया था। लेकिन निषेधाज्ञा के चलते जिला प्रशासन ने गुर्जर समुदाय के नेताओं से बातचीत कर रास्ता निकाला था।

यह भी पढ़िए- Rajasthan Cabinet Meeting: भजनलाल कैबिनेट ने लिए अहम फैसले...नौकरियों को लेकर होंगे ये बड़े बदलाव, पढ़िए पूरी खबर 

गुर्जर समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए

जिसके बाद समुदाय के नेताओं ने रैली नहीं निकालने का ऐलान किया था। लेकिन उसके बाद भी गुर्जर समुदाय के लोग नहीं माने और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। अधिकारियों की बात न मानते हुए समुदाय के लोग जगह-जगह एकत्र हो गए।

जब राजपूत समाज को इस बात की भनक लगी तो वे भड़क गए और सड़कों पर उतर आए। राजपूत समाज का आरोप है कि प्रशासन ने वादाखिलाफी की और उनके साथ धोखा किया। पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया और इसी के चलते आज गुर्जर समाज ने रैली निकाली है।

शहर में नाकाबंदी, कई जगहों पर पुलिस तैनात

पुलिस ने राजपूत समाज के एक पदाधिकारी को भी थाने में बंद कर दिया है। राजपूत समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर थाने के सामने धरना दिया। इस बीच, बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग भी शहर की ओर आने लगे हैं। तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी कर दी है और हर वाहन की तलाशी ली जा रही है।

रिपोर्ट अनीस आलम