Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कांग्रेस सांसद ने हाईवे SH-16 मेंं एलिवेटेड रोड की उठाई मांग, हर साल 100 से ज्यादा लोगों होती है मौत, देखें वीडियो

Rajasthan News: सोमवार को कांग्रेस सांसद निरज डांगी ने राज्सभा में उदयपुर को पाली और जोधपुर से जोड़ने वाले हाइवे SH-16 में एलिवेटेड रोड बनाने की मांग उठाई. जिससे हाइवे में होनी वाली सड़क दुर्घटना को रोका जा सके.

Rajasthan News: सोमवार को कांग्रेस सांसद निरज डांगी ने राज्सभा में उदयपुर को पाली और जोधपुर से जोड़ने वाले हाइवे SH-16 में एलिवेटेड रोड बनाने की मांग उठाई. जिससे हाइवे में होनी वाली सड़क दुर्घटना को रोका जा सके.

राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद निरज डांगी ने उदयपुर को पाली और जोधपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग SH-16 में एसिवेटेड रोड बनाने की मांद करते हुए कहा, राजस्थान के उदयपुर को पाली, जोधपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग SH-16 का एक हिस्सा राजसमंद के देसुरी के बीच स्थित है. इसे देसुरी की नाल भी कहा जाता है. यह मार्ग कम दूरी व कम समय में व्यापार को बढ़ावा देता है और कई धार्मिक जगहों को जोड़ने का काम करता है. लेकिन इस मार्ग पर हर साल औसतन 100 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. अगर वहां पर सरकार एलिवेटेड रोड बनवा देती है तो वर्षों से चला आ रहा मौतों का सिलसिला ख़त्म हो जाएगा.