Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जोधपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना, आठ विधानसभा में 155 राउंड में मतगणना

जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की मतगणना राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जाएगी. इसमें कुल आठ विधानसभा में 160 टेबल और 155 राउंड में संसदीय क्षेत्र की मतगणना होगी.

जोधपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना, आठ विधानसभा में 155 राउंड में मतगणना

जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की मतगणना राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जाएगी. इसमें कुल आठ विधानसभा में 160 टेबल और 155 राउंड में संसदीय क्षेत्र की मतगणना होगी. जिले में तीन आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं और कड़ी सुरक्षा में मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. पॉलिटेक्निकल कॉलेज में मतगणना की जाएगी. 4 जून को सुबह 8:00 बजे पहले बैलट पोस्टल की काउंटिंग होगी. उसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जाएगी. कुल आठ विधानसभा में 160 टेबल और 155 राउंड में मतगणना होगी. सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना 8:00 बजे शुरू होगी.

उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट की काउंटिंग दो रूम में होगी. एक टेबल में 22 और दूसरे में 6 टेबल दोनों कक्षा में प्रभारी होंगे. सबसे ज्यादा राउंड लूणी विधानसभा क्षेत्र और सरदारपुरा विधान क्षेत्र से कम राउंड होंगे. शेरगढ़ के 21, सरदारपुर के 17, जोधपुर विधानसभा के 13, सूरसागर के 19, फलोदी के 19 राउंड, लोहावट के 20, लूणी के 24 और पोखरण विधानसभा के 22 राउंड होंगे.

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय स्थित रूम नंबर दो में और रूम नंबर 41 में शेरगढ़ सूरसागर विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग, 42 नंबर रूम में पोखरण की, रूम नंबर 34 सरदारपुर की, सीआर रूम में पॉलिटेक्निकल जोधपुर की लैब में और फलोदी की D 8 में काउंटिंग होगी.  काउंटिंग प्रातः 8:00 बजे से की जाएगी. उन्होंने बताया कि तीन स्तरीय सुरक्षा में मत गणना होगी.

रिपोर्ट - सुधीर पाल