राजस्थान में भी ‘राज्यमाता’ घोषित होगी गाय, BJP विधायक ने CM भजनलाल को लिखा पत्र
महाराष्ट्र की ही तर्ज पर अब राजस्थान में भी गाय को राज्यमाता का दर्जा देने की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में धोद से बीजेपी के विधायक गोरधन वर्मा ने भी सीएम भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर अपनी मांगे रखी हैं।
अब महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देने की मांग उठ रही है। जिसके लिए बीजेपी के एक विधायक ने सीएम भजनलाल को पत्र लिखकर गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया जाने की बात कही है। इसके साथ ही पत्र में गाय पालने वाले प्रत्येक परिवार का सरकारी मदद और गौहत्या करने वाले को फांसी की सज़ा के प्रावधान की भी मांग की है।
इसे भी पढ़े- Dussehra Special : यहां रावण को जलाया नहीं बल्की गोलियों से छलनी-छलनी किया जाता है, सदियों पुरानी है परंपरा
महाराष्ट्र में महायुति सरकार ने गाय के प्रति जनता की आस्था को देखते हुए गाय का राज्यमाता घोषित करने का फैसला ले लिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र ये फैसला लेने वाला पहला राज्य बन गया है। महाराष्ट्र की ही तर्ज पर अब राजस्थान में भी गाय को राज्यमाता का दर्जा देने की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में धोद से बीजेपी के विधायक गोरधन वर्मा ने भी सीएम भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर अपनी मांगे रखी हैं। पत्र लिखते हुए विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में गौ माता का सर्वप्रथम स्थान है। अखिल भारतीय संत समिति एवं गौ सेवा परिषद राजस्थान द्वारा भी गौ माता के संरक्षण हेतु गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करवाने की मांग निरन्तर रूप से की जा रही है।
सभी राज्यों में बने एक सा कानून- विधायक
अपनी मांग पर जोर डालते हुए उन्होंने महाराष्ट्र का भी ज़िक्र किया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में गाय माता को राज्य माता घोषित किया है और ऐसा करके गौवंश की रक्षा के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है। देश के सभी गौ भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संविधान के अध्याय 4 के अनुच्छेद 48 में संशोधन के बाद गौ हत्या पर पूरी तरह रोक लगाकर हर राज्य में एक समान कानून लागू करना बेहद जरूरी है।
'सरकारी गौशालाओं का निर्माण किया जायें' - विधायक
गोरधन वर्मा ने लिखा कि भारतीय गौवंश को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और सरकारी गौशालाओं का निर्माण कराया जाए। साथ ही गौवंश की हत्या पर दोषियों को मृत्यु दण्ड का प्रावधान करें। ताकि गाया माता के जीवन की सुरक्षा को सुनिश्चित किया सके
‘राज्यमाता’ दिलाएंगी नकली दूध से छुटकारा' - विधायक
गोरधन वर्मा ने सरकार से सफेद क्रांति का जिक्र कर अपील की कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना की तर्ज पर राज्य के हर परिवार को एक या दो गौवंश देकर उनके जीवनयापन में मदद की जायें। साथ ही गौ पालन को सहयोग कर ‘सफेद-क्रांति’ लायें जिससे प्रदेशवासियों को नकली दूध से छुटकारा दिलाया जा सके।
मांग पर जल्द फैसले की अपील
धोद विधायक गोरधन वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि जनमानस में गौ माता के प्रति आस्था को देखते हुए राजस्थान में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को गौ माता को राज्य माता घोषित करने का पत्र लिखा है. संभवत जल्द ही सरकार इस बारे में कोई उचित कदम उठाएगी.
गोरधन वर्मा साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव जीतकर बीजेपी से विधायक बने हैं।उन्होंने कांग्रेस ने जगदीश प्रसाद दानोदिया और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (M) के पेमा राम को हराया है। देश के कई राज्यों में गाय को राज्यमाता घोषित करने की मांग उठ रही है। इसी बीच महाराष्ट्र में गाय को राज्यमाता घोषित करने के फैसले के बाद से अब राजस्थान में गाय को राज्यमाता घोषित करने की मांग तेज हो गई है।