Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में खतरनाक वायरस की दस्तक, बच्चों को बना रहा निशाना, लगातार बढ़ रहें मौतों के मामले

Chanidipura Virus in Rajasthan: चांदीपुरा वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन किसी न किसी बच्चे को अपना शिकार बना रहा है। दावा है कि, गुजरात और राजस्थान में मंगलवार तक 12 केस मिल चुके हैं. इसमें 6 की मौत और 6 का इलाज जारी है।

राजस्थान में खतरनाक वायरस की दस्तक, बच्चों को बना रहा निशाना, लगातार बढ़ रहें मौतों के मामले

Chandipura Virus in Rajasthan: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस लगातार बच्चों को अपना निशाना बना रहा है। ये वायरस बच्चों पर सीधा अटैक कर रहा है। जिससे की बच्चों की कुछ ही दिनों में मौतें हो जा रहीं हैं। चांदीपुरा वायरस लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है। हर दिन किसी न किसी बच्चे को अपना शिकार बना रहा है। दावा है कि, गुजरात और राजस्थान में मंगलवार तक 12 केस मिल चुके हैं। इसमें 6 की मौत और 6 का इलाज जारी है। इस वायरस के शिकार बच्चों को शुरुआत में बुखार आता है, फिर दिमाग में सूजन और केस गंभीर होने पर जान चली जाती है।

इन लक्षणों से रहें सावधान

एक्सपर्ट के मुताबिक, यदि किसी बच्चे में तेज बुखार, उल्टी, दस्त, सिर दर्द और ऐंठन जैसे प्राथमिक लक्षण दिखाई देते हैं, तो तत्काल डॉक्टर से मिलें। इस बीमारी के चपेट में आने वाले बच्चे के मस्तिष्क में सूजन आ जाती है। इसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ती जाती है। माना जा रहा कि इस स्थिति में ही बच्चों की जान जा रही है। हालांकि, संक्रमण की गंभीरता का पता लगाया जा रहा है।

बरसात के मौसम में वायरस का ज्यादा खतरा

जानकारी के मुताबित चांदीपुरा वायरस का खतरा आमतौर पर बरसात के मौसम में ही देखने को मिलता है। यह संक्रमित रोग मक्खी, मच्छर के काटने से होता है। 9 महीने से 14 साल की उम्र के बच्चों में यह संक्रमण पाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा देखने को मिलता है।