Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी दे रही थीं इस अहम मसले पर निर्देश, इसी दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था में हुई बड़ी चूक!

उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी सोमवार को अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ले रही थीं, तभी उनकी सुरक्षा व्यवस्था में चूक सामने आई है। बैठक में तीनों जिले के एसपी और कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है।

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को अजमेर और केकड़ी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस बैठक में वो ऑफिस में भारी बारिश से प्रदेश की समस्या के निवारण पर बात कर रही थीं, इसी दौरान बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली।

दिया कुमारी ने जलभराव निवारण के लिए की मीटिंग

देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को अजमेर और केकड़ी जिलों में चल रहे विकास कार्यों, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और भारी बारिश की बाद जल भराव के निवारण पर अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने इस मुद्दों के साथ ही प्रदेश के अन्य विषयों पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा के बाद दिया कुमारी ने जरुरी दिशा-निर्देश दिए। जिन्हें जल्द से जल्द पालन करने पर भी जोर दिया।

मीटिंग के दौरान सुरक्षा में चूक

उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी सोमवार को अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ले रही थीं, तभी उनकी सुरक्षा व्यवस्था में चूक सामने आई है। बैठक में तीनों जिले के एसपी और कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है। इस दौरान एक युवक तेजी से दौड़ता हुआ कलेक्ट्रेट सभागार के अंदर घुस गया। युवक के अंदर घुसने पर सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। युवक को अंदर घुसते ही दबोच लिया और सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी अमृतलाल मीणा को श्रद्धांजलि, परिवार से की मुलाकात

पकड़े गए युवक का नाम नियारा गांव निवासी हंसराज गुर्जर है। युवक ने बताया कि उसका बस स्टैंड पर मोबाइल चोरी हो गया था। पुलिस सुनवाई नहीं होने के कारण वह शिकायत देने के लिए पहुंचा था। हालांकि पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।