Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: छोटे से गांव की फुटबॉलर दिव्या का नेशनल टीम में चुनाव, लोगों ने पहले मचाया था बवाल, आज दे रहे बधाई

दिव्या परमार के पिता देवेंद्र परमार ने बताया कि कभी परिवारीजन और गांव वालों ने बेटी के फुटबॉल को लेकर बवाल मचाया था, आज वो ही बधाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो विद्यार्थी जीवन में फुटबॉल खिलाड़ी थे और बचपन से ही उन्हें फुटबॉल से प्रेम था।

Dholpur News: छोटे से गांव की फुटबॉलर दिव्या का नेशनल टीम में चुनाव, लोगों ने पहले मचाया था बवाल, आज दे रहे बधाई

धौलपुर में सैपऊ उपखंड के तासीमों गांव की दिव्या परमार ने धौलपुर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित किया है। छोटे से गांव की रहने वाली दिव्या ने संसाधनों के अभाव में नियमित अभ्यास कर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई है। जिस पर जिले वासियों ने उन्हें बधाइयां दी है।

इसे भी पढ़िये - Dholpur News: भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आमजन का जीवन हुआ बेहाल ! प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश और प्रदर्शन

गांव वालों ने मचाया था बवाल
दिव्या परमार के पिता देवेंद्र परमार ने बताया कि कभी परिवारीजन और गांव वालों ने बेटी के फुटबॉल को लेकर बवाल मचाया था, आज वो ही बधाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो विद्यार्थी जीवन में फुटबॉल खिलाड़ी थे और बचपन से ही उन्हें फुटबॉल से प्रेम था। लेकिन संसाधनों के अभाव में और उचित कोच ना होने के कारण कभी उनका टीम में सेलेक्शन नहीं हो पाया था। बचपन की वह टीस मन में बनी हुई थी। बस उसी को ध्यान में रखते हुए अपनी दोनों ही बेटियों को फुटबॉल के मैदान पर ले आया । प्रतिदिन सुबह-शाम उन्हें फुटबॉल सीखना और उनके साथ खुद भी खेलता। आज बेटी दिव्या परमार का राष्ट्रीय टीम के लिए राजस्थान की ओर से चयन किया गया है तो मानो मेरे हौसले को उड़ान लग गई हो।

जुनून से बनाई किस्मत
उन्होंने कहा कि जो जुनून मेरे अंदर फुटबॉल को लेकर था, अब वही जुनून मैं अपनी बेटी दिव्या में देख रहा हूं। एक दिन वह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें ऐसा मेरा सपना है।

बता दें कि मां भगवती उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 8 में पढ़ने वाली दिव्या परमार पढ़ने में तो होशियार है ही साथ ही फुटबॉल के प्रति उसकी दीवानगी पूरे तासीमों वासियों को पता है। मां प्रेमलता ग्रहणी हैं, लेकिन बेटी की फुटबॉल को लेकर कभी भी किसी प्रकार की उन्होंने रोक-टोक नहीं की।

दो साल की कड़ी मेहनत के बाद सेलेक्शन
जहां अन्य खिलाड़ी मौसम का बहाना लेकर मैदान से छुट्टी कर लेते हैं वहां दिव्या परमार अपने पिता के साथ मैदान पर अभ्यास करती नजर आती हैं । लगातार 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद दिव्या परमार ने राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया है। 11 सितंबर को उड़ीसा के खिलाफ राजस्थान की तरफ से खेलेंगी। जिला फुटबाल संघ के संरक्षक डॉ.राधेश्याम गर्ग ,अध्यक्ष गुरमीत मान, सचिव संदीप राना ने उन्हें बधाई दी है ।

धौलपुर फुटबॉल संघ का नाम रौशन
गुरमीत मान ने कहा है कि दिव्या परमार ने धौलपुर फुटबॉल संघ का नाम राजस्थान में गौरवान्वित किया है और यह धौलपुर की बेटियों के लिए अच्छे संकेत है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में फुटबॉल के स्तर में और सुधार होगा।

संदीप राना ने दिव्या परमार को बधाई देते हुए कहा कि आज दिव्या परमार ने यह साबित कर दिया है की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती संसाधनों के अभाव में भी वह अपना हुनर दिखती है ।

दिव्या परमार के राष्ट्रीय टीम में चयन पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गजेंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ खिलाड़ी वीर शैलेन्द्र सिंह राणा, हरी बाबू शर्मा, अतुल कुमार भार्गव, अजय बघेल, रणजीत दिवाकर, असलम खान, मोहम्मद जाकिर हुसैन, कालीचरण, रजनी बघेल, प्रिंस जैन, रामप्रकाश कुलदीप परमार, राकेश परमार एवं भूपेन्द्र परमार ने उन्हें बधाई दी।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा