Dholpur में प्रशासन की नाकामी, आवारा पशुओं का आतंक जारी, स्थानीयों की मांग- जल्द हो समाधान
धौलपुर में आवारा पशुओं का आतंक जारी है। हाल ही में तीन बाइक क्षतिग्रस्त हुईं। लोगों को निकलने में भी दिक्कत होती है। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
एक तरफ राजस्थान के उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक है तो दूसरी तरफ धौलपुर में आवारा पुशओं ने माहौल बिगाड़ रखा है। हालात इतने खराब है कि लोग घर से अकेले निकलने पर डरते हैं पता नहीं कब-कहां अवारा जानवर हमला बोल दें। आये दिन राहगीरों के घायल होने की खबरें सामने आती रहती हैं हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।
ये भी पढ़ें- Dholpur News: जलभराव की समस्या को लेकर धौलपुर में लोगों का उग्र प्रदर्शन, बेहाल लोगों ने दिया धरना
अवारा पुशओं ने क्षतिग्रस्त की 3 बाइक
ताजा मामला धौलपुर के दुर्गा कॉलोनी से सामने आया है। जहां एक बार फिर अवारा पशुओं का कहर देखने को मिला। तंग गलियों में ये पुश किसी परेशानी से कम नहीं है, लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। शनिवार सुबह दो जानवरों की लड़ाई में तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, इस दौरान स्थानीय जान हथेली पर रखकर पुशओं को भगाते नजर आए। ये एक पहला मामला नहीं है, आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन प्रशासन आंख-मूंदकर बैठा है।
शिकायत देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
बता दें, स्थानीय कई बार जिला कलेक्टर से अवारा पशुओं के आतंक के संबंध में शिकायत कर चुके हैं। यहां तक गोवंश को गौशालाओं तक पुहंचाने के निर्देश भी दिए गए लेकिन नगर परिषद सपनों में खोया हुआ है और अभी तक कोई भी इस परेशानी का निदान नहीं किया गया। जिले के बाड़ी, बसेड़ी,राजाखेड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अवारा पशु जमकर उत्पात मचाते हैं, जिसकी से लोगों का नुकसान होने के साथ कई घटनाएं भी होती हैं। फिलहाल स्थानीयों की मांग है नगर परिषद जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें।
भारत रफ्तार के लिए धौलपुर से राहुल शर्मा की रिपोर्ट