Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur news: तेज आंधी से 132 केवी के 7 टॉवर धराशायी, राजाखेड़ा इलाके के 40 गांवों की बिजली बाधित

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में तेज अंधड़ आ गया. जिससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई और 132 केवी लाइन के 7 टॉवर अंधड़ के कारण धराशायी होकर जमीन पर गिर पड़े. जिस कारण लगभग 40 गांवों की बिजली गुल होने से करीब आधी आबादी अंधेरे में डूब गई.

Dholpur news: तेज आंधी से 132 केवी के 7 टॉवर धराशायी, राजाखेड़ा इलाके के 40 गांवों की बिजली बाधित

हालांकि इस मामले में 220 केवी धौलपुर के एक्सईएन मनोज शर्मा का कहना है कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर विद्युत आपूर्ति चालू करा दी गई है. वहीं लाइन के लिए जयपुर से टीम आ रही है. ये टीम गुरुवार सुबह धौलपुर आ जाएगी और कार्य शुरू कर देगी. टीम द्वारा नई लाइन डाली जाएगी. जिसे पुरानी लाइन से जोड़ दिया जाएगा. इस कार्य को पूरा होने में करीब 7-8 दिन का समय लगेगा.

जानकारी के अनुसार तेज धूल भरी आंधी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अंधड़ के कारण दर्जनों पेड़ उखड़ गए, तो वहीं अंधड़ ने विद्युत तंत्र को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. सामलियापुरा से आम का पुरा के बीच 132 केवी के 7 टावर टूटने के कारण राजाखेड़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. विद्युत निगम के अधिकारियों द्वारा लगातार मोनिटरिंग की जा रही है. जिससे जल्द लाइन दुरस्त हो और विद्युत आपूर्ति बहाल हो सके.

21 साल पुराने हो चुके थे ये टॉवर

जानकारी के अनुसार धौलपुर से राजाखेड़ा के लिए लगाए गए 132 केवी लाइन के पोल लगभग 21 साल पहले लगाए हुए थे. जो कि 2003 में लाइन डाली गई उस दौरान राजाखेड़ा के दिघी गांव पर 132 केवी जीएसएस बनकर तैयार हुआ. वहीं 132 केवी प्रसारण के सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों सहित अन्य लोग मौके पर हैं. जहां लाइन के दुरस्त होने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल विभाग द्वारा अस्थाई रूप से बिजली प्रबंध कर दिया गया है. जिसके चलते थोड़ी- थोड़ी विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा रही है.

सपोर्टिव सिस्टम फेलियर होने से गिरे टॉवर

विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवी लाइन के लिए लगाए गए टॉवर अब कमजोर हो गए थे. क्योंकि इनमें सपोर्टिव ऐंगल लगी हुई थीं. जिन्हें लोगों ने चोरी कर लिया. जिसके कारण टॉवर आंधी में गिर पड़े. वहीं चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को कई बार शिकायती पत्र भी लिखे थे. लेकिन उन पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं हो सकी.

2 घण्टे में अस्थाई तौर पर बहाल की बिजली

राजाखेड़ा क्षेत्र के मरेना में कार्यरत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा और उनके स्टाफ के नेतृत्व में भयानक डैमेज होने पर भी अस्थायी रूप से लाइन डलवाकर महज 2 घण्टे में बिजली बहाल कर दी गई. जिससे क्षेत्रवासियों को समस्या का सामना ज्यादा न करना पड़े. विद्युत विभाग राजाखेड़ा के सहायक अभियंता आर डी मीणा ने क्षेत्र में लोगों से अपील की है कि अस्थायी रूप से मिल रही बिजली का सदुपयोग करें और भारी उपकरण इस्तेमाल न करें. जिससे लोड ज्यादा न बड़े और समस्या न बढ़े.

बिजली के 80 सीमेंटेड खम्भे भी टूटे
विद्युत निगम धौलपुर के कार्यवाहक एसई मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को आई तेज आंधी से धौलपुर जिलेभर में बिजली के 70-80 सीमेंटेड पोल टूटकर धराशायी हो गए. जिससे 17-18 फीडर की बिजली प्रभावित हुई है. जिसे ठीक करने में निगम की टीमें लगी हुई हैं.

रिपोर्ट - राहुल शर्मा