Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: ट्रेन की चपेट में आने से मां बेटी की मौत, दोनों शवों का किया गया पोस्टमार्टम

भरतपुर जीआरपी थाने से पोस्टमार्टम कराने धौलपुर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रमनलाल ने बताया कि दोनों महिलाओं की पहचान मां बेटी के रूप में हुई हैं। उन्होंने बताया कि मृतक महिला और उसकी पुत्री रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर पर पूजा करने जा रही थी।

Dholpur News: ट्रेन की चपेट में आने से मां बेटी की मौत, दोनों शवों का किया गया पोस्टमार्टम

धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को ट्रेन से हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। दोनों महिलाओं की पहचान होने के बाद जीआरपी पुलिस ने उनके शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। रविवार को महिलाओं की पहचान मां बेटी के रूप में हुई। जिनका पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया हैं।

इसे भी पढ़िये-  कोटा में चला रिश्वतखोर कांस्टेबल पर 'डंडा',  ACB की कार्रवाई से डरे SHO फरार, तलाश जारी, पढ़ें पूरा अपडेट

ट्रेन की चपेट में आईं दोनों महिलाएं
भरतपुर जीआरपी थाने से पोस्टमार्टम कराने धौलपुर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रमनलाल ने बताया कि दोनों महिलाओं की पहचान मां बेटी के रूप में हुई हैं। उन्होंने बताया कि मृतक महिला भूरी देवी (70) और उसकी पुत्री बीनू (21) रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर पर पूजा करने जा रही थी। उन्होंने बताया कि मृतक महिला भूरी देवी के पति अस्पताल में भर्ती थे। इसी दौरान दोनों मां बेटी पूजा के लिए मंदिर जाते वक्त पटरिया क्रॉस कर रही थी। जो तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। जिस हादसे में दोनों की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

महिलाओं की पहचान होने के बाद रविवार को जीआरपी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। जहां प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया। जिसके बाद दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।जिनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।