Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: सिर्फ 15 मिनट की बारिश ने खोल दी नगर परिषद की पोल, निचले इलाकों में भर गया पानी

Dholpur News: पिछले एक महीने से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को जिले में 15 मिनट तक बारिश हुई है। हल्की बारिश से ही नगर परिषद की पोल खुल गई और निचले इलाकों में पानी भर गया।

Dholpur News: पिछले एक महीने से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को जिले में 15 मिनट तक बारिश हुई है। जिले का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री पहुंच गया। इसके बाद गुरुवार दोपहर 2 बजे से 15 मिनट के लिए जिले में झमाझम बारिश शुरू हुई। हल्की बारिश से ही नगर परिषद की पोल खुल गई और निचले इलाकों में पानी भर गया।

15 मिनट की बारिश से खुली नगर परिषद की पोल 

दोपहर में अचानक शुरू हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए हैं। धौलपुर जिले में सुबह से ही मौसम में उथल-पुथल देखी गई। दोपहर एक बजे तक पड़ी भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम में पलटा खाया, जिसके बाद जिले में अचानक बादल छा गए। दोपहर बाद अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद 2 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं, निचले इलाकों में पानी भरने से नगर परिषद की सफाई के दावों की पोल खुल गई।
धौलपुर जिले के किसानों ने बताया कि गुरुवार को हुई बारिश मिट्टी के लिए राहत भरी है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल की बुवाई के लिए मूसलाधार बारिश की जरूरत है, जिसके होने के बाद खरीफ की फसल की बुवाई हो सकेगी।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा