Dholpur News: बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल, लोगों के घर में घूसा पानी, देखें वीडियो
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में बारिश का दौर बुधवार से जारी है। लगातार हुई बारिश ने धौलपुर शहर को पानी-पानी कर दिया है। शहर के प्रमुख बाजार तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ गई है। नाले और नालियां बंद होने के कारण नगर परिषद की व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई।
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में बारिश का दौर बुधवार से जारी है। लगातार हुई बारिश ने धौलपुर शहर को पानी-पानी कर दिया है। शहर के प्रमुख बाजार तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ गई है। नाले और नालियां बंद होने के कारण नगर परिषद की व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई।
बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल
पिछले एक महीने से जिले में भीषण गर्मी का दौर देखा जा रहा था। गर्मी और उमस की वजह से लोग पसीने-पसीने हो रहे थे। बुधवार से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। बादलों में लुकाछुपी के बाद झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया। तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। बरसात ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। शहर का हरदेव नगर, जगन तिराहा, फददी चौराहा, दशहरा रोड, नगर परिषद मार्ग बरसाती पानी से तालाब के रूप में बदल गए। सड़कों पर घुटनों तक पानी होने की वजह से वाहन चालक और राहगीर खासे परेशान रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बरसात से परेशान हैं। दिहौली थाना क्षेत्र के करका खेरली गांव में एक महिला का मकान पानी भरने से भरभरा कर ढह गया। गनीमत रही कि जिस वक्त मकान गिरा उसे वक्त घर में कोई नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मकानों में घुस गया पानी
नगर परिषद की लापरवाही का नतीजा शहर वासियों को भुगतना पड़ा है। नाले और नालियों की पूर्व में सफाई नहीं होने की वजह से बरसात का गंदा पानी लोगों के मकान में घुस गया। जिससे लोगों के घरेलू सामान का भी नुकसान हुआ है।शहर के लोगों ने बताया कि अगर नगर परिषद प्रशासन पूर्व में नालों की सफाई करा देता तो जल भराव की नौबत नहीं आती। जल भराव से शहर वासियों में नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ रोष देखा जा रहा है।