Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: मगरमच्छ दिखने मचा लोगों में हड़कंप, वन विभाग की टीम के भी नहीं लगा हाथ

Dholpur News। राजस्थान के धौलपुर में बीती रात चंबल नदी ने निकले एक मगरमच्छ को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मगरमच्छ अंधेरे में गायब हो गया था। 

Dholpur News। राजस्थान के धौलपुर में बीती रात चंबल नदी ने निकले एक मगरमच्छ को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मगरमच्छ अंधेरे में गायब हो गया था। 

मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप

धौलपुर जिले से होकर गुजर रही चंबल नदी से निकलकर एक मगरमच्छ पास के ही तगावली गांव में पहुंच गया। रात को गांव के रास्ते से होकर गुजर रहे लोगों ने बाउंड्री बॉल पर मगरमच्छ को बैठे हुए देखा। जिसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही मगरमच्छ अंधेरे में गुम हो गया।
ग्रामीण संतोष कुमार लोधा ने बताया कि रात के वक्त गांव में रहने वाले लोग जब शहर से वापस अपने गांव जा रहे थे, तो उन्हें रास्ते में एक बाउंड्री बॉल पर मगरमच्छ बैठा हुआ नजर आया। जिसकी सूचना राहगीरों ने ग्रामीणों को दी।

अंधेरे में गुम हुआ मगरमच्छ

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बाउंड्री बॉल पर मगरमच्छ को बैठा हुआ देख वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही मगरमच्छ अंधेरे में गुम हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही मगरमच्छ बाउंड्री बाॅल से उतरकर अंधेरे की ओर चला गया। जिसके बाद करीब 2 घंटे तक वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को तलाशा। अंधेरे में मगरमच्छ के गुम हो जाने पर वन विभाग की रात को बैरंग लौट गई।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा