Dholpur News: यूथ कांग्रेस ने किया हाईवे पर प्रदर्शन, सड़क पर भरे पानी में चलाई नाव, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने बताया कि पिछले कई सालों से बारिश के मौसम में छितरीया ताल से निकला पानी धौलपुर करौली हाईवे पर भर जाता हैं। हाईवे पर जल भराव हो जाने के बाद पानी आसपास की कॉलोनी में घुस जाता हैं।
धौलपुर में छितरीया ताल से निकला पानी धौलपुर करौली हाईवे पर भरा हुआ है। हाईवे पर हो रहे जल भराव से नाराज युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जल भराव के बीच प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर भरे पानी में नाव चला कर अपना विरोध जताया।
इसे भी पढ़िये - Jaisalmer News: कोलकाता मामले को लेकर राजस्थान के डॉक्टर्स में रोष, जैसलमेर में निकाला गया मार्च
धौलपुर करौली हाईवे जल भराव
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने बताया कि पिछले कई सालों से बारिश के मौसम में छितरीया ताल से निकला पानी धौलपुर करौली हाईवे पर भर जाता हैं। हाईवे पर जल भराव हो जाने के बाद पानी आसपास की कॉलोनी में घुस जाता हैं। जिससे स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान चल रहे हैं।
सड़क पर भरे पानी में चलाई नाव
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के लिए कोई भी स्थाई समाधान नहीं किया गया है। जिस वजह से हर बार की तरह इस बार भी पानी सड़क पर भरा हुआ है। हाईवे पर हुए जल भराव के विरोध में धौलपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पानी में नाव चला कर अपना विरोध जताया हैं।
समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाने का काम किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन लोगों को जल भराव की समस्या से जल्द ही निजात नहीं दिलाता हैं, तो युवा कांग्रेस को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।